राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर बच्चों को खिलायी गयी अल्बेंडाजोल दवा, पेट के कीड़ों की वजह से बच्चों में होता है एनीमिया और कुपोषण
गया। जिला में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारंभ सदर प्रखंड के चांकद स्थित राणापुर प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम नीलेश कुमार तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजीव अंबष्ट ने बच्चों को अल्बेंडाजोल दवा का सेवन करा कर किया। इस मौके पर सीडीओ डॉ पंकज सिंह सहित मनोज कुमार, यूनिसेफ से संजय कुमार तथा अजय चेरोबिम सहित स्कूल शिक्षक एंव बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। डीपीएम ने बताया कि जिला में 26 लाख 24 हजार 851 बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 11 सितंबर को मॉप अप राउंड संचालित किया जायेगा। इस अभियान के दौरान एक से 19 वर्ष के बच्चे और किशोर—किशोरियों को अल्बेंडाजोल दवा का सेवन आवश्यक रूप से कराना है। आशा को इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आइसीडीएस तथा शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया है ताकि बच्चों को दवा खिलायी जा सके। आशा आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकताओं को दवा सेवन कराने में सहयोग कर रही हैं। कहा कि अभिभावकों से अपील है कि इस अभियान में अपने एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों एवं किशोर—किशोरियों को पेट में कीड़ों से बचाव के लिए अल्बेंडाजोल की दवा अवश्य खिलाएं।
जोंक से शरीर होता है कमजोर
![]()
डीआईओ डॉ राजीव अंबष्ट ने बताया कि कृमि यानि जोंक के कारण शरीर कमजोर हो जाता है। कृमि के कारण बच्चों और किशोर—किशोरियों के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा, एनीमिय, कुपोषण, स्कूलों में अनुपस्थिति और आर्थिक उत्पादकता में कमी जैसी समस्या देखने को मिलती है। बताया कि कृमि ऐसे परजीवी है जो मनुष्य की आंत में रहते हैं और जीवित रहने के लिए मानव शरीर के जरूरी पोषक तत्वों को खाते हैं। बताया कि संक्रमित बच्चे के शौच में कृमि के अंडे होते हैं। खुले में शौच करने से ये अंडे मिट्टी में मिल जाते हैं और विकसित होते हैं। स्वस्थ बच्चों के नंगे पैर चलने से, गंदे हाथों से खाना खाने से या फिर बिना ढ़का हुआ भोजन खाने से, लार्वा के संपर्क में आने से संक्रमित हो जाते हैं।
![]()
बच्चों में कृमि होने के गंभीर लक्षण
कृमि एनीमिया होने का एक बड़ा कारण है। कृमि के कारण एनीमिया का चक्र कभी टूटता नहीं और यह किशोरियों और बच्चों को कमजोर बनाए रखता है। गंभीर कृमि संक्रमण से दस्त, पेट दर्द, कमजोरी, उल्टी और भूख नहीं लगना सहित कई सारे लक्षण हो सकते हैं। बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए अल्बेंडाजोल खाना जरूरी है।
कृमि संक्रमण से बचाव के तरीके
-नाखून साफ और छोटे रखें
-हमेशा साफ पानी पिएं
-खाने का ढंक कर रखें
-साफ पानी से फल व सब्जी धोएं
-खाने से पहले और शौच के बाद साबनु से हाथ धोएं
-आसपास की सफाई रखें, जूता या चप्पल पहनें
-खुले में शौच नहीं करें, शौचालय का प्रयोग करें


गया। जिला में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारंभ सदर प्रखंड के चांकद स्थित राणापुर प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम नीलेश कुमार तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजीव अंबष्ट ने बच्चों को अल्बेंडाजोल दवा का सेवन करा कर किया। इस मौके पर सीडीओ डॉ पंकज सिंह सहित मनोज कुमार, यूनिसेफ से संजय कुमार तथा अजय चेरोबिम सहित स्कूल शिक्षक एंव बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। डीपीएम ने बताया कि जिला में 26 लाख 24 हजार 851 बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 11 सितंबर को मॉप अप राउंड संचालित किया जायेगा। इस अभियान के दौरान एक से 19 वर्ष के बच्चे और किशोर—किशोरियों को अल्बेंडाजोल दवा का सेवन आवश्यक रूप से कराना है। आशा को इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आइसीडीएस तथा शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया है ताकि बच्चों को दवा खिलायी जा सके। आशा आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकताओं को दवा सेवन कराने में सहयोग कर रही हैं। कहा कि अभिभावकों से अपील है कि इस अभियान में अपने एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों एवं किशोर—किशोरियों को पेट में कीड़ों से बचाव के लिए अल्बेंडाजोल की दवा अवश्य खिलाएं।

गया। परीक्षा परिणाम में त्रुटि और विलंब को लेकर छात्रों में नाराजगी है। इसी को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया कॉलेज इकाई के द्वारा मगध विश्वविद्यालय प्रशासन का अंतिम यात्रा निकाला गया।
गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के हादे मुसैला में एक बेटे का मां पर अत्याचार कम नहीं हो रहा है. अपने मनमाने तरीके से हिस्सेदारी की दबंगता पूर्वक कब्जे करने की कोशिश करने वाले बेटे को रोकने पर बार-बार अपनी ही खुद माँ पर हमला कर दे रहा है। 15 दिन पहले मां का पीट-पीट कर हाथ तोड़ा दिया था। 15 दिन के बाद फिर से 31 अगस्त को मां का सर फोड़ दिया है। वही, इस पूरे मामले में पीडित मां कमरून निशा का आरोप है, कि मोहनपुर पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है.

गया. बिहार के गया में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी सामने आई है. दो युुवको के द्वारा बच्ची को घर से उठा ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. गैंग रेप करने वालों की हैवानियत यही नहीं रुकी और उन्होंने मासूम बच्ची की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया. यह घटना बीती रात्रि की बताई जाती है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितो की गिरफ्तारी कर ली है.
गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी प्रखंड प्रमुख ने मंगलवार को चोरदाहा विद्यालय एवं बीआरसी का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें कई खामियां और अनियमितता देखने को मिला। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख प्रतिनिधि जगदीश यादव ने बताया कि बीआरसी समेत चोरदाहा मध्य विद्यालय को प्रमुख के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमे कई अनियमितता पाया गया।
गया। गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लोटन बिगहा गांव से पचास हजार रूपये का इनामी अपराधी बिजली पासवान को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात अपराधी बिजली पासवान पर हत्या, लूट, अपहरण समेत अन्य संगीन मामलों दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के बाद गया पुलिस ने राहत की सांस ली है।
गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में रहे करीब 300 साल से भी अधिक मकसूदपुर किला इन दिनों भेड़ियों का आशियाना बना हुआ है. अंधेरा होते ही भेड़िए गांव में निकलते हैं. भेड़ियों ने गांव में अब तक 4 ग्रामीणों को लहूलुहान कर घायल कर दिया है. वहीं, मवेशियों को बुरी तरह घायल कर दिया है. इससे गांव में डर का माहौल हो गया है.

गया। गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर एपी कॉलोनी स्थित 6 बिहार बटालियन एनसीसी में साइबर थाना के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक साक्षी राय, साइबर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों शामिल रहे।
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में गृहविज्ञान विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण माह के तहत वक्ताओं ने "टेबल से परे" विषय पर एक-दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
Sep 04 2024, 20:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.9k