आजमगढ़:भैंस के गर्भ में मृत पड़े बच्चे को चिकित्सक ने बाहर निकाल दिया जीवन दान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। राजकीय पशु चिकित्सालय गड्दोपुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने गर्भ में मृत बच्चे को मंगलवार को सर्जरी कर बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया। पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया ।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के नरवें गांव का पशु पालक वीरेंद्र शर्मा भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान रहा। बताया जा रहा है कि टारसन की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था । उसी में उसकी मौत हो गई थी।इसी बीच उसने डॉक्टर पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। बहरहाल मंगलवार को चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर मृत बच्चे को बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया गया । पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।
























Sep 03 2024, 19:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.5k