भगवान श्रीकृष्ण को बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाल कर विदाई दी गई
बलरामपुर ।तुलसीपुर में बहुत ही श्रद्धा के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई जिसका विसर्जन आज देवीपाटन मंदिर के सीरिया नदी के तट पर किया गया इसके पूर्व नगर दिल चुंगी ना कैसे पुरानी बाजार होते हुए हनुमानगढ़ तिराहे पर तथा नई बाजार होते हुए पूर्व| se से वापस नहीं बाजार होते हुए देवी पाटन सीरिया नदी में विसर्जन किया गया।
जनपद बलरामपुर उतरौला नगर थामे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का नगर क्षेत्र में विसर्जन जुलूस निकाला गया जो ज्वाला माई मंदिर गुप्ता टेंन्ट हाउस से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ दु:खहरण नाथ मंदिर पर पहुंचा जहा भगवान को विसर्जित किया गया विसर्जन जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ देर रात तक जमे रहे इससे पूर्व नगर क्षेत्र की दर्जनों झाकिया ज्वाला महारानी मंदिर पर जमा हुईं यहा से वाद्य यंत्रों तथा डीजे की भक्तिमय धुनों पर थिरकते सैकड़ों युवाओं के साथ संभ्रात जन जुलूस के साथ डाकघर पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अनेक स्थानों पर मिष्ठान तथा पेयजल की व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी रात लगभग दो बजे विसर्जन कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
विसर्जन जुलूस सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,संतोष कसौंधन,अमित गुप्ता,मनोज सिंह कसेरा देवानंद गुप्ता,फरेन्द्र गुप्ता,दीपक गुप्ता,अंकित कुमार गुप्ता,संतोष पटवा,रोहित गुप्ता,आलोक गुप्ता वीरेंद्र कुमार गुप्ता,दीपक चौधरी,आकाश गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता सुभाष गुप्ता शैलेश गुप्ता,समेत कई हजारों की संख्या में विसर्जन के जुलूस में मौजूद रहे।
Sep 03 2024, 19:07