आप विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने घर से उठाया
#edarrestsaapmlaamanatullahkhanmoneylaunderingcase
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने उनके घर पर छापेमारी की और उनसे छह घंटे तक पूछताछ की। जानकारी मिली है कि ईडी की टीम घंटों तलाशी के बाद अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी अभियान के बाद ईडी विधायक को अपने साथ लेकर गई।
आज सुबह से ईडी की अमानतुल्लाह खान के घर पर रेड जारी थी। सोमवार सुबह अमानतुल्लाह खान ने एक्स के जरिए जानकारी दी थी की केंद्रीय एजेंसी ने उनके घर पर रेड मारी है और उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची है।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ईडी के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं। सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है। मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है। उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना है। आगे कहा कि मैं वादा करता हूं कि जो भी मेरे काम अधूरे हैं वो मेरी टीम, मेरी सरकार करवाएगी। मुझे पूरा यकीन है कि पहले जैसे हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही फिर हमें इंसाफ मिलेगा।
वहीं आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान के इस दावे की पुष्टि की है। उन्होंने आप विधायक के समर्थन में एक्स पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘ईडी की निर्दयता देखिए। अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा। उनकी सास को कैंसर है। उनका ऑपरेशन हुआ है। इस बीच ईडी ने उनके घर में सुबह-सुबह धावा बोल दिया। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुडांगर्दी दोनों जारी है।
अमानतुल्लाह खान पर क्या आरोप?
अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए 2022 में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से बोर्ड में भर्ती किया था, साथ ही उन्होंने कथित तौर पर अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया है। दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतुल्ला खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगा है, जिसके बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Sep 02 2024, 14:16