विकास भवन सभागार में टेली लॉ के बाबत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
लखनऊ । विकास भवन सभागार में टेली लॉ के बाबत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें वागीश सिंह राज्य समन्वयक टेली लॉ उ0प्र0 द्वारा टेली लॉ के संबंध में विस्तार से उपस्थित जनसामान्य को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विमल प्रकाश आर्य सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर द्वारा की गयी।
जिला विधिक प्राधिकरण बलरामपुर के द्वारा लोगों को विधिक सहायता प्रदान किये जाने के बाबत अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, जन सेवा के संचालक व पीएलवी उपस्थित रहे। श्री वागीश द्वारा टेली लॉ के उद्देश्य के बावत बताया गया कि दूर दराज के लोगों को पिछड़े, असहाय एवं कमजोर वर्ग की तथा साधन विहीन लोगों को टेलीफोन और वीडियो कॉलिग के माध्यम से विधिक परामर्श एवं सहायता प्रदान करना, क्योंकि साधन विहीन व्यक्ति को भी न्याय पाने का अधिकार है। समाज के अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना है तथा न्याय में कोई वंचित न रहें, न्याय सबके लिये है।
०३. परामर्श भी प्री- लिटिगेशन सार/ प्रारम्भिक स्तर पर है, क्योंकि आज के वर्तमान परिप्रेक्ष में देखा जाये तो अदालत पर मुकदमों का अम्बार लगा हुआ है. ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि लाभार्थी को न्यायालय तक आये बिना उसका काम हो जाये तो बेहतर होगा, बेवजह और अनावश्यक मुकदमों के बोझ से हमें न्यायालय को बचाना।
03. आज उत्तर प्रदेश 40823 ग्राम पंचायती के सभी सीएससी केन्द्रों पर टेली लॉ संकलित है। श्रीमती शालू जायसवार, नायब तहसीलदार बलरामपुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।





Sep 01 2024, 17:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k