दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी,अगले महीने से खुल जाएगी मजेंटा लाइन एक्सटेंशन मेट्रो,जानिए पूरा रुट
![]()
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है!मजेंटा लाइन का एक्सटेंशन अगले महीने खुल सकता है। इस 2.5 किलोमीटर लंबे सेक्शन में जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो चलेगी। यह फेज-IV का पहला सेक्शन होगा जो जनता के लिए खुलेगा। DMRC को इस सेक्शन के लिए सेफ्टी सर्टिफिकेट मिल गया।
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक, अनुज दयाल ने बताया कि जनकपुरी वेस्ट- कृष्णा पार्क एक्सटेंशन सेक्शन का काम पूरा हो गया है। सभी जरूरी जांच भी हो चुके हैं। क्लीयरेंस में बताई गई शर्तों का पालन किया जाएगा और इसी के साथ इस सेक्शन के उद्घाटन की डेट भी जल्द ही बताई जाएगी।
2026 तक बनकर तैयार होगा पूरा कॉरिडोर
मजेंटा लाइन पर ये नई सेक्शन लाइन 8 जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन का एक्सटेंशन होगा। इसमें सिर्फ एक मेट्रो स्टेशन कृष्णा पार्क एक्सटेंशन है, जो अंडरग्राउंड है। हालांकि, जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक का पूरा 29.3 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर 2026 तक तैयार होने की उम्मीद है। इस पूरे कॉरिडोर में कुल 22 स्टेशन हैं, जिनमें आठ इंटरचेंज स्टेशन भी शामिल हैं। DMRC का टारगेट इस कॉरिडोर को फेजवाइज तरीके से खोलना है।
जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक चलेगी मेट्रो
3 अगस्त को हमारे सहयोगी अखबार TOI ने बताया था कि कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन खुलने से आस-पास की कॉलोनियों के लोगों को फायदा होगा। उन्हें अब जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। इस स्टेशन पर फुल-स्क्रीन प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगे हैं।
DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे दरवाजे मुख्य रूप से स्टेशन में भीड़ मैनेजमेंट के लिए लगाए जाते हैं। दरअसल, ये गेट यात्रियों को ट्रेन में एंट्री-एग्जिट के लिए ठीक से लाइन में लगने में हेल्प करते हैं। ये गेट यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा भी सुनिश्चित करते हैं।
मजेंटा लाइन का ये सेक्शन होगा ड्राइवरलेस
मजेंटा लाइन का यह नया सेक्शन भी ड्राइवरलेस होगा क्योंकि फेज-IV के सभी कॉरिडोर ड्राइवरलेस ही होंगे। मजेंटा लाइन की सभी 29 ट्रेनें अब पूरी तरह से ड्राइवरलेस हो गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि DMRC ने ड्राइवरों के केबिन हटा दिए हैं। तीन से चार ट्रेनों के बाद एक अटेंडेंट मौजूद रहता है और अटेंडेंट को भी फेजवाइज तरीके से हटाया जाएगा।
DMRC ने कहा जल्द आएगी उद्घाटन की डेट
फेज-IV एक्सटेंशन के तहत दो और कॉरिडोर मजलिस पार्क से मौजपुर और एयरोसिटी से तुगलकाबाद का निर्माण चल रहा है। मजलिस पार्क से मौजपुर, पिंक लाइन का विस्तार है, जबकि एयरोसिटी से तुगलकाबाद नई गोल्डन लाइन होगी। अनुज दयाल ने कहा कि फेज-IV के जनकपुरी वेस्ट - कृष्णा पार्क एक्सटेंशन सेक्शन का काम पूरा हो गया है। इस सेक्शन के सभी अनिवार्य निरीक्षण भी हो चुके हैं। अब फाइनल सेफ्टी सर्टिफिकेट भी मिल गया है। इसी के साथ जल्द ही इसके उद्घाटन की तारीख का भी ऐलान हो जाएगा।

						

Sep 01 2024, 14:03
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
25.8k