हवाबाजी करना तेजस्वी की फितरत, बिहार में विकास नहीं दिखता, तो आंखों का इलाज कराएं तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र
पटना:
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने बेरोजगारी, महंगाई और विकास पर दिये गये तेजस्वी यादव के बयान का करारा पलटवार किया। कहा कि झूठे आंकड़े पेश कर हवाबाजी करना तेजस्वी जी की फितरत है। श्री मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि डबल इंजन की सरकार में पिछले 10 वर्षों में बिहार कहां से कहां पहुंच गया, यह अगर तेजस्वी जी को नहीं दिखता है, तो वे अपने आंखों का इलाज कराएं। डबल इंजन की सरकार में बिहार हर क्षेत्र में विकास किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में एनडीए सरकार में जो कार्य हुआ है, वह किसी कीर्तिमान से कम नहीं है। राजद के शासनकाल में बिहार में सड़कों का क्या हाल था। अस्पतालों की कितनी खस्ता हालत थी। अस्पतालों में न तो डॉक्टर थे और न ही चिकित्सा में काम आनेवाले उपकरण। आलम यह था कि अस्पतालों में कुत्ते आराम फरमाते थे। स्कूलों के भवन नहीं थे। पेड़ों के नीचे बच्चों को पढ़ाया जाता था। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव महंगाई की बात करते हैं, क्या उनके माता-पिता के शासनकाल में सोना टके सेर मिलता था? महंगाई को पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता। आदमी की आमदनी बढ़ने के साथ महंगाई में थोड़ी वृद्धि स्वत: होती है।तेजस्वी को यह नहीं दिखाई देता कि एनडीए के शासनकाल में लोगों की आमदनी कितनी गुणी बढ़ गयी है। बिहार में भुखमरी नहीं है, बिहार समृद्धि की राह पर है। राजद शासनकाल में जो पैदल चलते थे, आज कार और मोटरसाइकिल पर चल रहे हैं, क्या यह समृद्धि का पैमाना नहीं है। तेजस्वी बताएं कि पति-पत्नी के शासनकाल में कितने लोगों को रोजगार मिला ? राजद शासनकाल में वैकेंसी निकलने के पहले ही सभी पदों की बोली लग जाती थी। एनडीए के शासनकाल में कितने लोगों को नौकरियां और रोजगार दिये गये, क्या इसका पता तेजस्वी को नहीं है। तेजस्वी हवाबाजी करते रहें। एक दिन खुद ही राजनीति से हवा हो जाएंगे। पटना से मनीष
Sep 01 2024, 13:47