पाकिस्तान संग बातचीत का दौर खत्म, SCO समिट के लिए पीएम मोदी को दिए न्योते पर बोले एस जयशंकर
#external_affairs_minister_dr_s_jaishankar_speaking_on_pakistan
पाकिस्तान में 15 और 16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन होने जा रहा है। इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के लिए पड़ोसी देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा है। इस बीच सवाल किए जा रहे हैं कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान जाएंगे। इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के साथ बातचीत और उसके साथ रिश्ते पर विदेश मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ बातचीत का दौर खत्म हो चुका है, उसके साथ कैसे रिश्तों की कल्पना करें।राजधानी दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ये बयान दिया है।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन समारोह में भाग लिया। दिल्ली में राजदूत राजीव सीकरी की किताब 'स्ट्रेटेजिक कॉनड्रम्स: रीशेपिंग इंडियाज फॉरेन पॉलिसी' के विमोचन के मौके पर उन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव से जुड़े मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि पड़ोसी हमेशा एक पहेली होते हैं। मुझे बताइए कि ऐसा कौन सा देश है जिसकी पड़ोसियों के साथ चुनौतियां नहीं हैं।पूरी दुनिया को अगर ध्यान से देखा जाए तो ऐसा कोई देश नहीं है, जिसकी पड़ोसी के साथ समस्याएं नहीं हैं। हर देश की उसके पड़ोसी के साथ कुछ न कुछ समस्याएं जरूर सामने आएंगी।
इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को भी खरी-खरी सुनाईं। पाकिस्तान पर विदेश मंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तान के साथ बिना बाधा बातचीत का युग खत्म हो गया है अब कार्रवाई के साथ परिणाम भी, जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, आर्टिकल 370 खत्म हो चुका है। मैं जो कहना चाहता हूं कि हम निष्क्रिय नहीं हैं। घटनाएं चाहे पॉजिटिव मोड़ लें या नेगेटिव, हम प्रतिक्रिया देंगे।
इससे पहले भी विदेश मंत्री ने बातचीत के मसले पर मई में सीआईआई की एक बैठक में कहा था कि पहले उनको सीमा पार से आतंकवाद का समर्थन देना बंद करना होगा। जाहिर है कि भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर एस. जयशंकर का रुख साफ है। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति जीरो टॉलरेंस वाली रही है। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान अपनी इस छवि में पहले सुधार लाए। पहले उन्हें अपना मन बनाना होगा।
बता दें, इस्लामाबाद में अक्तूबर में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 15-16 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। समें एक निमंत्रण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा गया है।
Aug 30 2024, 14:23