आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार' शिविर 30 अगस्त से शुरू
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से विभिन्न पंचायतों और नगर निगम वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।मुख्य सचिव, झारखंड के निर्देशानुसार यह शिविर 15 सितंबर2024 तक चलेगा, जिसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। प्राथमिकता के आधार पर आवेदन पत्रों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।
मुख्य योजनाएं।
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना- अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना- अबुआ आवास योजना- मुख्यमंत्री पशुधन योजना- बिरसा हरित ग्राम योजनाशिविरों में ऑन द स्पॉट लाभ और परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत दिनांक30 अगस्त को इन जगहों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।ईचाक प्रखण्ड के चंपानगर नावाडीह पंचायत में बरकट्ठा प्रखंड के चुगलामो पंचायत में बरही प्रखंड के बेन्दगी पंचायत में बड़कागांव प्रखंड के सिंदुवारी पंचायत में कटकमसांडी प्रखंड के डांड पंचायत में विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी पंचायत में सदर प्रखंड के सिंदूर पंचायत में चौपारण प्रखंड के चोरदाहा पंचायत में।
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या1,3 और4 के लिए वार्ड विकास केंद्र, नूरा में।
Aug 29 2024, 18:46