*आजमगढ़: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक महासभा ने 20 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन*
आजमगढ़- अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछडा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा द्वारा संगठन के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। तथा 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से शासन को ज्ञापन दिया।
अनुसूचित जाति/जन जाति , पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महा सभा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 में उ० प्र०मा० शि० सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 18 एवं 21 के प्रावधानों को सम्मिलित करने, प्रधानाचार्य के पदों में आरक्षण लिखित परीक्षा द्वारा चयन करने ,सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण करना आदि शामिल हैं। महा सभा के जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने कहा कि सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार हमारे समस्याओं पर विचार नहीं कर रही है।उन्होंने ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि मांगें माने जाने तक संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर जिला मंत्री अवध राज राम,अश्विनी कुमार, राजाराम, संजीव, विकास कारुष, प्रवीण कुमार, संजय, सुनील कुमार, जयप्रकाश, रामत्यारे भारती, सुबाष, महेन्द्र मृदुल पतिराम, रामनकुल, ओमकार राजेश, हरिश्चन्द्र दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे हैं।






















Aug 29 2024, 18:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k