डेंगू की पुष्टि के लिए जेपीएन और मगध मेडिकल में एलिज़ा जांच की सुविधा, 16 से 30 डिग्री सेल्सियस में सक्रिय रहता है वायरस, नवंबर तक रहें सचेत
गया शहर में डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। आमजन में डेंगू से बचाव के लिए बारे में जागरूकता लाने के साथ—साथ चिकित्सकों को भी ईलाज संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। इस क्रम में मंगलवार को शहर के जेपीएन सदर अस्पताल सभागार कक्ष में सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा संस्थान के एक एमबीबीएस डॉक्टरों को डेंगू उपचार पर प्रशिक्षण दिया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने नेशनल गाइडलाइन फॉर क्लिनिकल मैनेजमेंट ऑफ डेंगू फीवर का जिक्र करते हुए बताया कि डेंगू होने पर सुरक्षात्मक उपाय अपनाना आवश्यक है। इस दौरान civil surgeon Dr Ranjan Kumar Singh भी मौजूद रहे.
नवंबर तक सचेत रहने की जरूरत
प्रशिक्षण के दौरान civil surgeon ने बताया कि डेंगू रोग एडिज मच्छर के काटने से होता है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है और दिन में काटता है। इसलिए घर में या घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें। आठ से दस दिन में लार्वा मच्छर का रूप ले लेता है। कूलर, गमला या ऐसे जगह जहां पर पानी जमा होता है, उसकी सफाई करते रहें। डेंगू का मच्छर चार सौ मीटर की उंचाई तक उड़ सकता है। अगस्त से नवंबर तक इस बीमारी को लेकर सचेत रहने की अत्यंत आवश्यकता है। डेंगू का मच्छर 16 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच अधिक निकलता है। यह नच तब अधिक सक्रिय होता है जब 70 फीसदी से अधिक ह्यूमिडिटी होती है। तापमान घटने के साथ इसका असर भी कम होता जाता है।
![]()
डेंगू की पुष्टि के लिए एलिजा टेस्ट
डॉ हक ने बताया कि मच्छर से बचाव के लिए फुल बांह वाले कपड़ा पहनें। दिन में भी मच्छरदानी लगाकर सोयें तथा मच्छर भगाने वाली क्रीम या धुंआ आदि का उपयोग करें। इसके लक्षण में हड्डी तोड़ बुखार, शरीर पर चकता उभर आना, उल्टी, भूख नहीं लगना, आंख के पीछे वाले हिस्से में दर्द आदि हैं। ऐसा होने पर सरकारी अस्पताल में चिकित्सक से मिले। यहां पर आरडीटी किट उपलब्ध है। इससे स्क्रीनिंग की जाती है। पुष्टि के लिए जेपीएन सदर अस्पताल तथा मगध मेडिकल अस्पताल में एलिज़ा टेस्ट किया जाता है। तीन से चार दिन तक बुखार रहता है। बुखार घटने के दौरान ही सबसे जोखिम भरा समय होता है। इसी दौरान शरीर के अंदर या बाहर रक्तस्राव होने की संभावना बढ़ जाती है।
डॉ हक ने बताया कि डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स कम हो जाता है, लेकिन इसके लिए बहुत अधिक परेशान नहीं होना है। यह जानकारी रखें कि प्लेटलेट्स दस हजार प्रति क्यूबिक मिलीलीटर से नीचे होने पर इसे चढ़ाया जाना चाहिए। बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बूढ़े तथा दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को सबसे अधिक बचाव के लिए ध्यान रखना है। बुखार होने पर ब्लड प्रेशर काफी नीचे जा रहा है, पेशाब नहीं हो रहा है या सामान्य से कम हो रहा है या उल्टी होने पर अस्पताल में मरीज को भर्ती कराना है। सभी प्राथमिक तथा सामुदायिक अस्पताल में दो बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है। और यहां सभी चिकित्सकों को डेंगू चिकनगुनिया से बचाव के लिए प्रशिक्षित है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार


गया शहर में डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। आमजन में डेंगू से बचाव के लिए बारे में जागरूकता लाने के साथ—साथ चिकित्सकों को भी ईलाज संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। इस क्रम में मंगलवार को शहर के जेपीएन सदर अस्पताल सभागार कक्ष में सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा संस्थान के एक एमबीबीएस डॉक्टरों को डेंगू उपचार पर प्रशिक्षण दिया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने नेशनल गाइडलाइन फॉर क्लिनिकल मैनेजमेंट ऑफ डेंगू फीवर का जिक्र करते हुए बताया कि डेंगू होने पर सुरक्षात्मक उपाय अपनाना आवश्यक है। इस दौरान civil surgeon Dr Ranjan Kumar Singh भी मौजूद रहे.

गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में गया जिले के विभिन्न सोशल वर्कर्स, एनसीसी के अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, भारत स्काउट गाइड, एनएसएस, शाहिद भगत सिंह के साथ बैठक करते हुए कहा कि हर वर्ष लाखों-लाख तीर्थयात्री पितृपक्ष मेला के दौरान गया जिला पधारते हैं तथा हर वर्ष आप सभी वॉलंटियर्स के द्वारा पितृपक्ष मेला में यात्रियों की सेवा समर्पण भाव से करते हैं। जिसका परिणाम है कि हर वर्ष तीर्थ यात्री पितृपक्ष के बाद जब वह अपने घर लौटते हैं तो एक बेहतर सकारात्मक विचार के साथ घर लौटते हैं।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो तस्कर को दबोचा है। गिरफ्तार राणा अविनाश उर्फ बजरंगी और सौरभ कुमार है।

गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर को रंगीन गुब्बारों से एवं फूलों से सजाया गया। वही विद्यालय के बच्चों ने बाल-गोपाल श्रीकृष्ण एवं श्रीजी राधारानी की वेशभूषा में अपनी मनमोहक झांकी प्रस्तुति दी।
गया। गया जिले के परैया प्रखंड के मध्य विद्यालय राजपुर धर्मशाला में रविवार को प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वाधान में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस दौरान बड़ी हादसा होने से बच गयी। दरअसल, गया जिले में बाढ़ स्पेशल कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के आठ डिब्बे बेपटरी हो गए और गुड्स ट्रेन दो टुकड़ों में बंट गई।
गया/बाराचट्टी। जिले के धनगांई थाना की पुलिस ने पतलूका पावर ग्रीड के पास से देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी थाना प्रभारी आनंद राम है दी है।
गया। बिहार के गया में घर के बाहर लगे देर रात्री में स्कॉर्पियो वाहन की चोरी कर ली गई है। दसअसल यह घटना डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा राजा कोठी निवासी रंजीता कुमारी के घर के बाहर लगी स्कॉर्पियो वाहन की चोरी कर ली गई। बड़की डेल्हा राजा कोठी निवासी रंजीता कुमारी के पति विनोद कुमार झारखंड राज्य के कोडरमा जिले में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। गया स्थित उनके घर के बाहर लगे स्कॉर्पियो वाहन की चोरी हो गई।
Aug 29 2024, 09:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
412.5k