/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz इचाक प्रखंड में जेएलकेएम/जेबीकेएसएस पंचायत कमिटी का गठन Hazaribagh
Hazaribagh

Aug 27 2024, 19:55

इचाक प्रखंड में जेएलकेएम/जेबीकेएसएस पंचायत कमिटी का गठन

रिपोर्टर पिंटू कुमार।
इचाक प्रखंड के करियातपुर पंचायत में जेएलकेएम/जेबीकेएसएस की पंचायत कमिटी का गठन किया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में करियातपुर, अशिया, और चंदा से सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने सदस्यता ग्रहण की।

सर्व सम्मति से चुनाव परिणाम इस प्रकार घोषित किए गए:- पंचायत अध्यक्ष:अजीत कुमार- सचिव: बबलू कुमार- उपाध्यक्ष:विक्की कुमार मेहता, सुनील कुमार- कोषाध्यक्ष:अजय कुमार- संयोजक:जगदीश रजक- सह संयोजक:विकास कुमार- महामंत्री:दीपक कुमार- संगठन मंत्री:राधेश्याम मेहता-सह सचिव:अरुण शर्मा- मीडिया प्रभारी:मनीष कुमारगठन के इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से जेएलकेएम के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि इस बार बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में केवल कैची ही चलेगा।

उन्होंने सभी माताओं और बहनों से आग्रह किया कि झारखंड युवा है और इस बार युवा की सरकार बनाकर जयराम जी के हाथ को मजबूत करना है।पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार ने आश्वासन दिया कि वे पूरे पंचायत से पार्टी में एक हजार मतदाताओं को जोड़कर झारखंडियत के हक के लिए प्रेरित करेंगे।

सचिव बबलू कुमार ने कहा, "आर या पार" इस बार जयराम की सरकार के तहत काम करेंगे।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत मुखिया प्रतिनिधि मोदी मेहता द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। बैठक के दौरान "जयराम महतो जिंदाबाद" और "जेबीकेएसएस जिंदाबाद" के नारे गूंजते रहे।गठन समारोह में प्रखंड स्तर के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें राकेश मेहता, मदन मेहता, रंजीत कुमार, सन्नी राज, गुलशन कुमार, सुबोध कुमार, विजय रजक, मनोज कुमार, रीना देवी, और पार्वती देवी शामिल थे।

Hazaribagh

Aug 27 2024, 19:39

सदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता का कैंप


पीएम जनकल्याणकारी योजनाओं से हजारों को जोड़ा रिपोर्टर पिंटू कुमार 
सदर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने मंगलवार को दारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए संकलन कैंप का आयोजन किया।

इस दौरान, उन्होंने ग्राम महेशरा, रामदेव खारिका, गोपोला, और पेटो में ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संपर्क किया और उनकी जनसमस्याएं सुनीं।भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जन-जन तक प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हूँ। सदर विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है, और मैं आपके हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ी हूँ।

"उन्होंने बताया कि संकल्प कैंप के माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री योजनाओं से जोड़ा गया है, साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कई कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी किया गया है।इस कार्यक्रम में बसंत नारायण, इंद्रदेव कुशवाहा, सुरेश साव, सन रंजन प्रसाद, किशुन प्रसाद, अर्जुन साव, मनोज पांडे, राहुल पांडे, नवीन पांडे, रोहित पांडे, मनीष कुमार, ओमप्रकाश, रंजीत राम, रोहित राम, मोनू अजीत, आशीष सिंह, और ऋषव ज्योति जैसे कई स्थानीय नेता और ग्रामीण शामिल हुए।

Hazaribagh

Aug 27 2024, 16:03

झारखंड विधानसभा चुनाव2024 की तैयारी: उपायुक्त नैंसी सहाय ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

रिपोर्टर पिंटू कुमार।
जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव2024 की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव2024 के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड, रांची द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु जारी निर्देशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आदर्श आचार संहिता, कैश, लिकर, ड्रग्स, प्रिशियस मेटल्स, फ्रीबिज और अन्य सामग्री के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता बताई।

उपायुक्त ने विशेष ध्यान दिलाया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण के लिए जारी किए गए ESMS App और सी-विजिल पोर्टल को सक्रिय करना अति आवश्यक है। इससे आम नागरिकों को आदर्श आचार संहिता और अन्य उल्लंघनों की शिकायत करने की सुविधा मिल सकेगी।उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान व्यय प्रेक्षक द्वारा मिले फीडबैक के आधार पर विधानसभा चुनाव2024 के लिए एसएसटी (स्टेट सर्च टीम) की बेहतर लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा बल की आवश्यक उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए।

इसके अलावा, उपायुक्त ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग को एफएसटी/एसएसटी टीम के गठन का निर्देश दिया, ताकि चुनाव की घोषणा के साथ ही उन्हें क्रियाशील किया जा सके।उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव अधिक संवेदनशील होते हैं, इसलिये सभी अधिकारियों को अधिक सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने हजारीबाग जिले में लिकर से संबंधित कार्रवाइयों को बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।चुनाव की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाए जाने और चेक पोस्ट की वेब कास्टिंग का लिंक समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश भी जारी किया।

इस बैठक में लिए गए निर्णय आगामी विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

Hazaribagh

Aug 26 2024, 21:15

हजारीबाग में कांग्रेस पार्टी ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत: मुन्ना सिंह ने कहा, यह झारखंड कांग्रेस के लिए नई शुरुआत है


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

हजारीबाग के भारत माता चौक के पास आज एक भव्य समारोह में कांग्रेस पार्टी के नेता मुन्ना सिंह ने नवनियुक्त झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे।समारोह में झारखंडी संस्कृति की विशेष झलक देखने को मिली। 

मुन्ना सिंह ने परंपरागत झारखंडी पगड़ी पहनाकर और झारखंडी गमछा ओढ़ाकर महतो का स्वागत किया,जो पार्टी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान को दर्शाता है।कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे,जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में अपने उत्साह का पुरजोर प्रदर्शन किया।यह समारोह पार्टी के एकजुटता और नए नेतृत्व के प्रति समर्थन का प्रतीक बन गया। 

मुन्ना सिंह ने अपने संबोधन में कहा, आज का दिन झारखंड कांग्रेस के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है। केशव महतो के नेतृत्व में हम राज्य की जनता की आवाज बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं।हमारी परंपराओं और संस्कृति को संजोते हुए,हम झारखंड के विकास और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करेंगे।यह हमारी पार्टी की एकता और संकल्प का प्रदर्शन है।

Hazaribagh

Aug 26 2024, 18:38

हज़ारीबाग़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति का दिखा अद्भुत माहौल।


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

हज़ारीबाग़ ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर भक्तों ने विभिन्न मंदिरों में 24 घंटे का अखंड श्री हरि कीर्तन आयोजित किया। 

इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे मातृभूमि का वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो गया। भक्त जनों ने एकत्र होकर भगवान श्री कृष्ण के भक्तिमय गीतों का गुणगान किया, जिससे पूरा माहौल भक्ति में भर गया।

मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था, और भक्तों ने पूजा-अर्चना के साथ-साथ प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया।

इस धार्मिक आयोजन में हज़ारीबाग़ के पूर्व अध्यक्ष श्री चैत्र रामनवमी महासमिति कुणाल यादव, समाजसेवी हर्ष अजमेर और स्थानीय नेताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने न केवल कीर्तन में शामिल होकर अपनी श्रद्धा अर्पित की, बल्कि इस पावन अवसर को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य भी किया।

इस वर्ष, विशेष रूप से, बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहित होकर भाग लिया। उन्होंने झाँकियाँ सजाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रकार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह उत्सव न केवल धार्मिकता को बढ़ावा दिया, बल्कि क्षेत्र में सामुदायिक एकता और भाईचारे की भावना को और भी मजबूत किया। 

स्थानीय नागरिकों ने मिलकर इस अवसर को यादगार बना दिया, और सभी ने एक-दूसरे के साथ मिलकर इस महापर्व का आनंद लिया।

Hazaribagh

Aug 25 2024, 16:35

हजारीबाग में सफाई मुहिम के तहत भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने चलाया स्वच्छता अभियान


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

सरकारी बस पड़ाव में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद की नेतृत्व में सफाई मुहिम का आयोजन किया गया। इस अभियान में वसुधा कल्याण और पी पी फाउंडेशन के सदस्यों ने भी भाग लिया।सूत्रों के मुताबिक, प्रदीप प्रसाद पिछले कई महीनों से पर्यावरण संरक्षण और सफाई अभियान में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्थानीय लोगों को कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। 

हमें जागरूक होने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा। वसुधा कल्याण की सदस्य कुमारी अंजली नीरज ने दुकानदारों से अपील की कि वे कूड़ेदान का उपयोग करें ताकि धरती स्वच्छ और सुंदर बनी रहे।पी पी फाउंडेशन के सदस्यों ने भी हजारीबाग को स्वच्छ बनाने के अपने संकल्प को दोहराया। अभियान के दौरान उपस्थित आम जन ने प्रदीप प्रसाद की इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर अधिवक्ता श्री प्रकाश झा, बलराम शर्मा, प्रकाश प्रसाद, पूर्व जिला परिषद सदस्य कौलश्वर रजक, विजय राम और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति शामिल हुए।इस कार्यक्रम में कई शिक्षित युवा और स्थानीय निवासी भी शामिल हुए, जिन्होंने समर्पित प्रयास के लिए सभी का धन्यवाद किया।हजारीबाग की स्वच्छता को लेकर चल रहे इस अभियान की सराहना की जा रही है, जिससे शहर के पर्यावरण की सुंदरता और स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद जगी है।

Hazaribagh

Aug 25 2024, 16:25

सांसद खेल महोत्सव-2024" के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी।


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित "सांसद खेल महोत्सव-2024" के अंतर्गत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 08 सितंबर से कटकमदाग प्रखंड में होगा। 

इस संबंध में रविवार को कटकमदाग प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष शहुलास कुशवाहा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ता और खेल प्रेमी उपस्थित हुए। सांसद मनीष जायसवाल बैठक के मुख्य अतिथि थे, साथ ही समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह और अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत कटकमदाग प्रखंड से 2016 में हुई थी और पिछले साल यह हजारीबाग और रामगढ़ जिले के कई प्रखंडों तक पहुंच चुका है। इस वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में किया जाएगा, जिसका पहला चरण रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड से शुरू हो चुका है।

टूर्नामेंट संचालन समिति का गठन भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, तुलसी प्रसाद कुशवाहा और विकास यादव को चयनित किया गया। इसके अलावा, अरुण कुमार राणा को सचिव और दीपक पंडित को कोषाध्यक्ष बनाया गया।बैठक में अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भी इस टूर्नामेंट की सराहना की और इसे क्षेत्र का एक लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट बनने का आश्वासन दिया।इस बैठक में कटकमदाग भाजपा मंडल अध्यक्ष हुलास प्रसाद कुशवाहा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष इन्द्रनारायण कुशवाहा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य के.पी. ओझा और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से न केवल खेल का स्तर बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय की एकता और समर्पण भी प्रदर्शित होगा।

Hazaribagh

Aug 25 2024, 15:57

150 कारीगरों को मिली सहायता, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आयोजन

रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 150 कारीगरों को सहायता प्रदान करने के लिए हजारीबाग के प्रोवेस रिज़ॉर्ट एंड बैंक्वेट में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेफाली गुप्ता ने योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह योजना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। 

शेफाली गुप्ता ने बताया कि हजारीबाग में 150 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है, जिसमें बुनकर, लोहार, मोची, बढ़ई और अन्य परंपरागत श्रमिक शामिल हैं। उन्होंने कहा, यह योजना कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ-साथ उनके जीवन स्तर में सुधार ला रही है। 

कार्यक्रम के दौरान, शेफाली ने योजना के विभिन्न लाभों जैसे आर्थिक सहायता, तकनीकी प्रशिक्षण, बाजार तक पहुँच, स्वावलंबन, और बीमा व पेंशन योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, इस योजना से हमारे कारीगर आत्मनिर्भर बन रहे हैं और अपने व्यवसाय को स्वतंत्र रूप से संचालित करने की क्षमता प्राप्त कर रहे हैं।

 इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। एक लाभार्थी ने कहा, इस योजना से हमें न केवल वित्तीय सहायता मिली है, बल्कि हमारी कला को भी नया जीवन मिला है। अब हम अपने व्यवसाय को और बड़े पैमाने पर संचालित कर पा रहे हैं। मंच पर रानी, अशोक शुक्ला, ओमप्रकाश और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार साझा किए।

 कार्यक्रम का संचालन विशाल वाल्मीकि ने किया।कार्यक्रम का समापन शेफाली गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के महत्व को समझने और इसका पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

Hazaribagh

Aug 24 2024, 23:14

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 13.81 लाख महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये की सम्मान राशि जारी करने की घोषणा की


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

उत्तरी छोटानागपुर के हजारीबाग में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। झारखंड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, एवं बोकारो की 13 लाख 81 हजार महिलाओं के खातों में 1000 रुपये की सम्मान राशि सीधे जमा करने की घोषणा की।कार्यक्रम में, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस एकेडमी में हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस ऐतिहासिक योजना के लिए उन्हें बधाई दी।

प्रेस से बातचीत करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा, अब तक राज्य में कुल 42 लाख से अधिक महिलाओं के आवेदन इस योजना के तहत स्वीकार किए जा चुके हैं। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर कहा, पिछले 20 दिनों में हमने रिकॉर्ड समय में यह सफलता हासिल की है।अगले माह से हर महीने की 15 तारीख को इस सम्मान राशि को हमारी बहनों के खातों में सीधे पहुंचाया जाएगा। 

उन्होंने झारखंड सरकार के सभी कर्मियों, बैंकों के अधिकारियों, और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस योजनाओं के मुख्य बिंदुओं पर जानकारी साझा करते हुए, मुन्ना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सम्मान राशि के माध्यम से राज्य की बहनें अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकेंगी।इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड राज्य की कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दीपिका पांडे सिंह, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, कांग्रेस एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता, और विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। 

सभी ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में चल रही विकास योजनाओं की सराहना की और उनकी प्रतिबद्धता को सराहा।

Hazaribagh

Aug 24 2024, 19:07

बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस-अब्दुल्ला गठबंधन पर उठाए सवाल।


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को राजधानी रांची से अपने गृह क्षेत्र गिरिडीह जिले के ग्राम खोदाईबाग जाते वक्त, हजारीबाग के नेशनल हाइवे पर स्थित होटल गीतांजलि पैराडाइज के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पर तीखे निशाने साधे।मरांडी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के साथ विधानसभा चुनाव में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।

 यह चुनाव न केवल जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए, बल्कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर भारतीय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने अब्दुल्ला परिवार की नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन कर अपने राष्ट्र विरोधी मंसूबों को एक बार फिर उजागर किया है। क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर के लिए अलग झंडा के वादे का समर्थन करती है? क्या राहुल गांधी इस फैसले का समर्थन करेंगे जो धारा 370 और 35 ए को बहाल करने की बात करता है? ऐसे कई सवाल उन्होंने कांग्रेस से पूछे।

इसके साथ ही, मरांडी ने हेमंत सोरेन की सरकार की योजनाओं को ठगी करार दिया और कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में की गई घोषणाएं अब तक पूरी नहीं हुई हैं। झारखंड की माताएं-बहनें जानती हैं कि वे कैसे अपने निराशा का जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देंगी, उन्होंने कहा। उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज और 3 करोड़ किसानों को सहायता दी जा रही है। झारखंड में भी भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी और हम जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेंगे, उन्होंने आश्वासन दिया।

इस प्रेस वार्ता में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने मरांडी के विचारों का समर्थन किया।