बलरामपुर कार्यकारणी जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
बलरामपुर ।बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदूओ पर अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ जनपद बलरामपुर कार्यकारणी जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष बलरामपुर चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी मंदिर वीर विनय चौक से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी आॅफिस कलेक्ट्रेट बलरामपुर में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में वैश्विक पटल पर बांग्लादेश से आ रहे दुखद समाचार प्रत्येक हिंदू जन समुदाय को व्यथित कर रहे हैं जिस प्रकार बांग्लादेश में जातिगत हिंसा की जा रही है।
हिंदू जन समुदाय के प्रति जानबूझकर निशाना बनाकर आनाचार एवं हत्याओं का घिरौना कृत किया जा रहा है उसे समाचार माध्यमों से देख सुनकर हम भारत के हिंदू दुखी व असहज हो गए हैं। बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या मात्र 9% बचा हुआ है जबकि आजादी के समय 23% के लगभग हिंदू आबादी थी। लगभग 14% लोग आतताइयों के डर से धर्म परिवर्तन कर लिए हैं अथवा जबरन करवा दिया गया है या बांग्लादेश से पलायन कर गए हैं। भारत एक स्वयं की संप्रभुता वाला देश है और इसकी आबादी हिंदू बहुलय है इसलिए भारत का हर हिंदू नागरिक बांग्लादेश के हिंदू उत्पीड़न को व्यथित एवं नाराज है चुकि भारत के आम नागरिक की क्षमता दूसरे राष्ट्र में दखल देने की नहीं है इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर महामहिम से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर हिंदुओं के आबरू संपत व जान-माल की रक्षा सुनिश्चित करने का दबाव बांग्लादेश के अंतिम सरकार पर डालने की कृपा करें।
यहां यह भी विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर महामहिम से आग्रह करेगा की जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति आजादी के समय से ही अत्याचार अनाचार हो रहा है उससे बचाने के लिए समस्त हिंदू आबादी को बांग्लादेश में ही सुरक्षित हिंदू प्रदेश रहने के लिए दिया जाए जिसमें वह शांतिपूर्वक अपने परिवार के साथ रह सके। विश्व हिंदू महासंघ ने महामहिम से विशेष आग्रह किया है कि तत्काल बांग्लादेश के अंतरिम सरकार को हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और अनाचार को बंद कर कर उन्हें तत्काल सुरक्षित करने का सुझाव दिया जाए तथा जिन-जिन घरों दुकानों मंदिरों को जलाया हुआ लूटपाट किया गया है उसे तत्काल उचित मुआवजा व तत्काल पूरी सुरक्षा प्रदान किया जाए ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक, प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह, मंडल प्रभारी सुंदर बाबू सिंह, जिला महामंत्री जगदंबा प्रसाद दुबे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाठक,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पाहवा, तहसील अध्यक्ष तुलसीपुर मदन लाल जायसवाल, आत्मा राम यादव ब्लाक अध्यक्ष गैसड़ी, रामकिशन चौधरी जिला मंत्री, राजेश प्रताप सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी, मंगल देव पांडे, अनूप कुमार यादव, राधेश्याम, नंदलाल जायसवाल, रामाअवतार यादव, शिवकुमार यादव, उत्तम कुमार, रोहित पांडे, जय सिंह, आशीष कुमार गुप्ता, आकाश मोदनवाल समेत सैकड़ो की संख्या में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Aug 27 2024, 17:35