पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की बात, यूक्रेन-बांग्लादेश समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
#pm_narendra_modi_speaks_to_us_president_joe_biden
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में यूक्रेन के दौरे पर थे। अपनी सात घंटे की यूक्रेन की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा था कि यूक्रेन और रूस को युद्ध को समाप्त करने के लिए एक साथ बैठना चाहिए। भारत शांति बहाल करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के लिए पीएम मोदी के शांति और मानवीय सहायता के संदेश के लिए उनकी सराहना की।
दरअसल, सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का पीएम मोदी को कॉल आया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर लंबी चर्चा की। साथ ही पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बातचीत हुई है।
बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की। हमने यूक्रेन की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।
पीएम मोदी और बाइडेन ने बांग्लादेश की स्थिति और वहां बंगाली हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भी चर्चा की।इसमें वहां कानून-व्यवस्था की बहाली और अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। क्वाड सहित बहुपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
बता दें कि मोदी पिछले हफ्ते 23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे पर थे। इस दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक में मोदी ने कहा था, भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है। मैं कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था। तब मैंने कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।
मोदी और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में करीब 3 घंटे बैठक हुई थी। उन्होंने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया। मोदी जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम भी गए, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बच्चों के मेमोरियल पर डॉल भी रखी।
Aug 27 2024, 11:11