लहरपुर सीतापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर में वर्चस्व की जंग को लेकर लड़ रहे दो सांड कुएं में गिरे, फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर में गांव में वर्चस्व की जंग को लेकर दो सांडों के मध्य भयंकर युद्ध हो गया, और लड़ते-लड़ते गांव में बने कुएं के अंदर गिर गए, सांडों के कुएं में गिरने की, सूचना पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, और उन्होंने सांडों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे उसके उपरांत ग्रामीणों ने सांडों के कुएं में गिरने की सूचना दमकल विभाग को दी, सूचना पर हंसराज सिंह व उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया और ग्रामीणों की सहायता से कुएं में पानी भरकर दोनों सांडों का रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाहर निकलने पर दोनों सांड मौके से फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, गांव में बने कुएं में जगत न होने के कारण साँड़ कुएं के अंदर गिर गए थे और लगभग 1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत ग्रामीण व दमकल विभाग की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया, ग्रामीणों ने दमकल विभाग के सराहनीय प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की।
Aug 26 2024, 16:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.2k