पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला, हाईवे पर बस रोक 23 लोगों को उतारा मौत के घाट
#pakistan_gunmen_kill_23_in_balochistan_after_stopping_buses
पाकिस्तान में एक और बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में पंजाब के कम से कम 23 लोगों की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि कुछ बंदूकधारियों ने हाईवे पर बसों को रोककर उनमें सवार यात्रियों के पहचान पत्र की जांच करने के बाद 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन ने एक अधिकारी ने के हवाले से बताया गया कि आतंकियों ने बसों औरअन्य वाहनों से यात्रियों को उतारा और फिर उनकी पहचान जांचने के बाद उन्हें गोली मार दी। रिपोर्ट में सहायक आयुक्त मूसाखेल नजीब काकर के हवाले से बताया गया कि पहले हथियारबंद लोगों ने मूसाखेल के राराशाम जिले में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया। इसके बाद वहां से गुजरने वाली बसों को रोक कर यात्रियों को नीचे उतार दिया। उनकी पहचान पूछने के बाद यात्रियों को गोली मार दी गई। सभी मृतक पंजाब प्रांत के बताए जा रहे हैं।
काकर के हवाले से बताया गया कि हथियारबंद लोगों ने 10 वाहनों में आग भी लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल ले जाना शुरू किया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा की। उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंकी और उनके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा। बलूचिस्तान सरकार दोषियों को सजा देकर ही रहेगी।
इससे पहले अप्रैल में ऐसे ही कुछ लोगों को गोली मारी गई थी। अप्रैल से पहले पिछले साल अक्टूबर में बलूचिस्तान के केच जिले के पंजाब के 6 मजदूरों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस पर कहा था कि ये सभी हत्याएं टारगेट करके की गई थीं। सभी मरने लोग पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे, जिससे पता चलता है कि उन्हें उनके जातीय बैकग्राउंड की वजह चुना गया था। इसके अलावा इसी साल अप्रैल और पिछले साल अक्टूबर में ही ये घटना नहीं हुई। साल 2015 में भी ऐसी ही घटना हुई थी। जब हथियारबंद लोगों ने 20 मजदूरों की हत्या कर दी थी। ये लोग भी पंजाब के ही रहने वाले थे।
Aug 26 2024, 13:28