इंटरव्यू के बाद ट्रेनी के 200 पद पर होगी बहाली
दरभंगा जिला में रामनगर आईटीआई के पास संयुक्त श्रम भवन लहरिया सराय कार्यालय परिसर में जॉब कैंप का आयोजन अगले शनिवार को किया जाएगा।
सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे कैंप लगेगा। ट्रेनी के लिए 200 पदों पर साक्षात्कार के बाद बहाली होगी। जानकारी सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा ने दी है। बताया कि अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष निर्धारित है।
नियोजक मैट्रिक, 12वीं और आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को 14,000/- रुपए प्रतिमाह के अलावे मुफ्त आवास, भोजन, परिवहन, बोनस, मेडिकल आदि की सुविधा दी जाएगी। साथ ही 3 वर्ष के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्य अवधि के बाद इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है
उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ में अवश्य लाएंगे।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Aug 24 2024, 21:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1