/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz इमाम जामा मस्जिद गुन्नौर जनाब मुन्फिक कादरी साहब के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन Sambhal
इमाम जामा मस्जिद गुन्नौर जनाब मुन्फिक कादरी साहब के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

संभल । नबी की शान मे गुस्ताखी करने वाले महाराष्ट्र के एक नफ़रत के समर्थक रामगिरी महाराज के खिलाफ इमाम जामा मस्जिद गुन्नौर जनाब मुन्फिक कादरी साहब के नेतृत्व में जामा मस्जिद पर कस्बे के जिमेदारान लोगो के साथ आज उपजिलाधिकारी गुन्नौर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर गुन्नौर शाही इमाम जामा मस्जिद गुन्नौर जनाब मुन्फिक कादरी साहब ने कहा मुसलमान सब कुछ बर्दास्त कर सकता है पर अपने आकां पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान मे गुस्ताखी कभी बर्दास्त नही कर सकता और जो गलती इस नफरती शक्स ने की है इसे जलद से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कारवाही की जाय जिसे आगे को कोई भी हमारे हुज़ूर की शान मे गुस्ताखी करने की गलती न कर पाये।

जिसमे मुख्य रूप से काज़ी हम्माद मुबिन ,मौलाना बिलाल साहब. मौलाना मारूफ साहब .अकील खांन गुड्डा भय्या हाफिज फीरोज हाफिज शरीफ. हाफिज मुनाफ क़ादरी. मौलाना मुजीब. मौलाना सुलेमान साहब सैजना आसिफ अली कादरी तसव्वुर अली . आसिफ सलमानी इस्लाम उद्दीन एडवोकेट इनके अलावा गुन्नौर के मुस्लिम समुदाय के काफी लोग मौजूद रहे।

मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक किया गया

संभल, विकासखंड असमोली में एक कैंप लगाया गया जिसमें दिव्यांग जन कल्याण विभाग संभल के द्वारा दिव्यांगों के उपकरण के रजिस्ट्रेशन किए गए एवं जिला प्रिपरेशन विभाग संभल के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक किया गया।

महिलाओं के उत्पीड़न बाल विवाह तथा आदि के बारे में बताया गया सरकार की महत्व कार्य योजनाओं के बारे में भी बताया गया रुपाणिया योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गई साथ ही विकास विकलांग सेवा समिति के द्वारा सभी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए।

जिसमें दिव्यांगों के प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दी गई दिव्यांग पेंशन के बारे में मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने सभी दिव्यांगों को योजनाओं से रूबरू कराया इस दौरान डॉ कमाल चौधरी जामिन अली किशन सनी राजवीर खेमपाल दिनेश कुमार सनी आदि मौजूद रहे।

भारत बंद को लेकर गंवा में किया गया प्रदर्शन

गंवा संभल । सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को वगीर्कृत करने के विरोध में भारत बन्द के आवाहन पर आज गंवा में अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया और भारी जुलूस के साथ उप जिला अधिकारी गुन्नौर जनपद संभल को ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध किया।

धरना प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी समाजवादी पार्टी बाबासाहेब अम्बेडकर वाहिनी और तमाम अनुसूचित जाति के संगठनों ने भारी संख्या में धरना प्रदर्शन कर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध किया।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व इ.राहुल गौतम समाजवादी पार्टी बाबासाहेब अम्बेडकर वाहिनी डा.हरिशपाल सिंह प्रधानाचार्य राजकुमार सिद्धार्थ दीपचंद गौतम संजीव कुमार मनवीर सिंह विजय कुमार प्रेमभीम शिवकुमार गिर्राज हरिबाबू ख्यालीराम भगवानसिंह उपदेश गिरेन्द्र कुमार धर्मवीर सिंह दिलीप कुमार जितेंद्र टेलर जगदीश अखिलेश नेपाल दिनेश लैब अरविंद पातीराम कमल कुमार पप्पू अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

एससी- एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन

जनपद संभल की चंदौसी में एससी- एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन।एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया जिसका विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया।

आज जनपद संभल की चंदौसी में एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध दलित संगठनों ने एकत्रित होकर खुर्जा गेट में स्थित अंबेडकर पार्क से तहसील तक एक जुलूस के रूप में प्रदर्शन किया और वहां पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्र उप जिलाधिकारी चंदौसी को सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वही चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रही विमलेश कुमारी ने कहा कि यदि सरकार ने पूर्वत आरक्षण को लागू नहीं किया तो समाजवादी भी इन लोगों के साथ आंदोलन में सड़कों पर दिखाई देंगे।

करंट की चपेट में आकर बालक की मौत

चंदौसी। नगर के गणेश कॉलोनी में सुबह सात बजे करीब टेबिल फेन के करंट की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार वालो में कोहराम मच गया। दोपहर के समय मे ही मासूम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया नितिन वार्ष्णेय अपने परिवार में पत्नी चंचल वार्ष्णेय, पुत्र लक्ष्य वार्ष्णेय 9 वर्ष व देव वार्ष्णेय के साथ रहते हैं। वह सीता रोड पर बैटरी की दुकान पर कार्य करते हैं।

उनका पुत्र देव नगर के सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा तीन का छात्र है। सुबह लगभग सात बजे करीब दोनों भाई स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी देव अपना स्कूल का बैग लेने कमरे में आया।तो वहां मेज पर रखा टेबिल फेन जिसका पिलक बिजली के बोर्ड में लगा था, मगर स्विच बंद था। इसके बाद भी पंखे में करंट आ रहा था। जैसे ही देव ने स्कूल का बैग उठाया तो वह पंखे से टकरा जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और वह पंखे के ऊपर गिर गया। कुछ समय बाद बड़ा भाई लक्ष्य कमरे में पहुंचा तो उसने अंदर का नजारा देख चीखने लगा।

उसकी आवाज़ सुन मां चंचल मौके पर पहुंची और बिजली के बोर्ड से पंखे का पिलक निकाल दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। आनन-फानन में बालक को निजी चिकित्सक लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

25 अगस्त को होने वाली जनसभा को लेकर किया जन जागरण कार्यक्रम

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा ग्राम - सेवड़ा जसरथ नगला में एक जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ।संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि 25 अगस्त दिन रविवार को ग्राम - चमरौआ में जनसभा का आयोजन किया जाएगा ! जनसभा को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना संबोधित करेंगे ।

मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, निरंजन सिंह, कुमरपाल सिंह, सुशील राठी, राजवीर सिंह, दिनेश कुमार, रितेश पोसवाल, राहुल पोसवाल, प्रिंस पोसवाल, इरशाद, मो निगार आदि लोग उपस्थित रहे ।

सपा के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी को पुलिस के द्वारा उनके आवास पर ही नजर बंद कर लिया गया

संभल।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी को पुलिस के द्वारा उनके आवास पर ही नजर बंद कर लिया गया जबकि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर भारत बंद का समर्थन करने के लिए जा रहे थे।

तभी थाना हजरत नगर गढ़ी के इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ आकर उनके आवास पर पहुंच गए ओर उनको वहीं पर रोक लिया ज्ञापन देने के लिए भी नहीं जाने दिया गया। तथा वहीं पर उनसे ब उनके समर्थको से ज्ञापन ले लिया।

दलित समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

सम्भल गवां नगर पंचायत स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क मेें आज दलित समाज के लोग म राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी संभल को ज्ञापन देने जाने के लिए पार्क मेें आज जमा हो रहे थे।

तभी पुलिस प्रशासन उपजिलाधिकाररी गुन्नौर तथा एस ओ रजपुरा अमर पाल सिंह पुलिस पुलिस चौकी इंचार्ज गवां पहूँच गये।और ज्ञापन एसडीएम गुन्नौर को सौंपा।इस अवसर पर भारी संख्या मेें दलित समाज के लोग उपस्थित हुए। जैसे राजकुमार सिद्धार्थ प्रधानाचार्य हरीशपाल सिंह विजय कुमार गौतम वेदप्रकाश गौतम गिरेन्दर कुमार गौतम राहुल कुमार गौतम सोनू भारती ऋषिपाल गौतम आदि दर्जनों उपस्थित रहे।

संभल आरक्षण को लेकर बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने किया प्रदर्शन

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के संभल मुरादाबाद मार्ग के बड़े बिजली घर के सामने भारी तादाद में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता।

पदाधिकारी आरक्षण को लेकर राष्ट्रपति के नाम उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन भारी तादाद में पुलिस प्रशासन रहा उपस्थित।

सर्प दंश से किसान की हालत बिगड़ी

संभल चंदौसी मार्ग स्थित ग्राम भवानीपुर में धान की फसल में यूरिया खाद डालते समय सांप के काटने से किसान की बिगड़ी हालत परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल 50 वर्षीय रामवीर का चल रहा इलाज।