डीएम व एसएसपी ने चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की, दिए कई सख्त निर्देश
*
* पटना : जिला पदाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान दोनो अधिकारियो ने कहा है कि चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, 2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्रीय पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें, आवश्यक प्रशासनिक सतर्कतामूलक एवं निरोधात्मक कार्रवाई करें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष तौर पर सजग एवं तत्पर रहें। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को लगातार क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें। विदित हो कि इस वर्ष चेहल्लुम का त्योहार दिनांक 25 अगस्त, 2024 को एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का त्योहार दिनांक 26 अगस्त, 2024 को मनाये जाने की संभावना है। आज के बैठक में इन पर्वों के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की गयी। सभी पुलिस अधीक्षकों, अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से एक-एक कर पृच्छा की गई। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पर्व साथ-साथ होने के कारण विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी पदाधिकारियों को विशेष रूप से सक्रिय रहना होगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ सार्थक संवाद कायम रखना होगा। सभी थानाध्यक्षों को भी आयोजन समितियों से लगातार सम्पर्क में रहने का निदेश दिया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेंगे एवं वरीय पदाधिकारी को इसकी तत्काल सूचना देंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने कहा कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के सभी स्थलों की जानकारी लगातार प्राप्त करते रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के मामले में उनके स्तर से प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जुलूसों को शत-प्रतिशत लाईसेंसी होना सुनिश्चित किया जाए। सभी जुलूसों के मामले में अनुज्ञप्ति निर्गत किया जाए। नई अनुज्ञप्तियाँ नहीं दी जाए। सभी जुलूसों के मार्ग का भौतिक सत्यापन पूर्व से किया जाए एवं मार्ग में पड़ने वाले किसी प्रकार के अवरोध यथा-पेड़ की टहनी, बिजली के तार, गडढ़े इत्यादि को ससमय ठीक कराया जाए। अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षकों/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। विर्सजन/पहलाम के जुलूसों में डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं जुलूस की शर्तों के रूप में अनुज्ञप्ति में यह अंकित किया जाएगा। पूजा समिति/कमिटी के सदस्यों को इस संबंध में अवगत कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रतिमा के विर्सजन/पहलाम जुलूस में पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। सभी संवेदनशील जुलूसों की वीडियोग्राफी करायी जाए एवं सभी जुलूसों को स्कॉर्ट किया जाए। विसर्जन वाले चिन्हित स्थलों पर पूर्ण प्रशासनिक तैयारी रखी जाय तथा आवश्यकतानुसार गोताखोरों, बचाव दल की प्रतिनियुक्ति की जाय। जुलूस में विवादास्पद एवं किसी की भावना को ठेस पहुँचाने वाले कॉर्टून अथवा नारा का प्रयोग न हो, सभी पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निरोधात्मक एवं सुरक्षामूलक कार्रवाई की जाएगी। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके द्वारा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। पर्व-त्योहार के दौरान जुलूस का लगातार वीडियोग्राफी सुनिश्चित करें। सीसीटीवी से निर्बाध कवरेज सुनिश्चित करें। इसके लिए लगातार विद्युत आपूर्ति हो। वैकल्पिक व्यवस्था भी रखें। हर स्थिति में सीसीटीवी क्रियाशील रहनी चाहिए। एसएसपी श्री मिश्रा ने निदेश दिया कि क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को क्रियाशील रखें। नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की व्यवस्था रखें ताकि इस फोर्स द्वारा सूचना प्राप्त होने पर अविलंब सार्थक कार्रवाई की जाए। डीएम डॉ. सिंह ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/थानाध्यक्ष/सीओ/एसडीओ/एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं। एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दरम्यान 24 घंटे गश्ती सुनिश्चित करेंगे। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसका उल्लंघन पाए जाने पर सुसंगत अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सहायक उत्पाद आयुक्त इस हेतु लगातार छापामारी सुनिश्चित करेंगे तथा शराबबंदी को प्रभावकारी तरीके से लागू करेंगे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। अधिकारीगण मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी संबंधित पदाधिकारी सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें। विधि-व्यवस्था संधारण से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। बैठक में सभी नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही सभी अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी बिस्वान के माध्यम से जुड़े हुए थे। पटना से मनीष प्रसाद
Aug 22 2024, 13:46