/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सीएचसी सोहावल मे स्टेप की जगह दस्ताना बांधकर होती है खून की जांच Ayodhya
सीएचसी सोहावल मे स्टेप की जगह दस्ताना बांधकर होती है खून की जांच

सोहावल अयोध्या । प्रदेश सरकार की गांव गरीब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेहतर सुविधा देने तथा बाहर से जांच कराने के बदले केंद्र पर सुविधा देने के दावो को सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल अंगूठा दिखा रहा है। खून की जांच जैसी महत्व पूर्ण जांच हाथ की पट्टी नही होने से हाथ का दस्ताना बांधकर खून निकालकर जांच की जा रही है ऐक्सरा कराने के लिए प्रायाप्त मात्रा मे डेमो की कमी लैब टेक्निशियन के साथ मरीजो मे खामी देखी गयी।जिसको लेकर लैब टेक्निशियन का मरीज के तीमारदारो में आए दिन नोकझोक नित्य नियम बन गया है।बिजली गुल होने पर जेनरेटर नही होने के कारण मरीजो का जांच कराना टेढी खीर बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगह के आभाव मे बेहतर सेवा के लिए नयी बिल्डिंग जांच केंद्र बनाया गया। सीएमओ के निर्देश पर पुरानी जगह कम होने के कारण नयी वेल्डिंग मे एक माह पहले ट्रांसफर किया गया।लेकिन एक माह बाद भी शुगर जांच की स्ट्रीप तथा मैनुअल जांच सीबीसी आरबीसी के लिए खून जांच करने पट्टी बांधने के बदले हाथ का दस्ताना बांधकर खून निकाला जा रहा है।महत्वपूर्ण जांच संबधी अव्यवस्था को लेकर एक कर्मी ने बताया कि ऐक्सरे मशीन के साथ मिले 150 डेमो मिली है।जिसकी जानकारी स्वयं सी एम ओ के औचक्क निरीक्षण मे सामने आई।शुगर की जांच मे स्ट्रीप कम होने हाथ मे बांधने कर खून निकालने की पट्टी खराब के कारण दास्ताना बांधकर खून की जांच की जा रही है।डेमो की कमी होने के कारणबाहर से मरीजो की तीमारदार को बाहर से ऐक्सरे कराने मुंहमागी कीमत देकर कराने पर विवश हैं।

के कारण अधिकतर मरीजो को बाहर से ऐक्सरे कराने की सलाह दी जाती है।गरीब मरीज बाहर से लेब्रोट्री मे महंगे दाम खर्च कर एक्सरा कराने पर विवश है। लोगो का कहना है कि खून की जांच मे खून निकालने के लिए हाथ मे बांधने वाले पट्टा नही होने से दस्ताना बाधा जा रहा है।। जिसके कारण दस्ताने का पट्टा बांध कर सीरिंज से ब्लड निकाला जा रहा है।मधुमेह की स्टिक नदारद है। अति महत्वपूर्ण पूर्ण जाच के लिए केंद्र पर मौजूद लैब टेक्निशियन ने बताया कि नये भवन मे नयी सुविधाओ से युक्त लैब बनाने की कवायद मे कुछ दिक्कते आ रही हैं।लगभग एक,सौ स्ट्रीप मिलता है जांच मरीज की संख्या ज्यादा होने तथा,टूटा ,पट्टा की जिला से मांग की गयी है।,एक्सरा मशीन के साथ कंपनी द्वारा 150 डेमो मिला है।जिसे चार भागो मे बाटकर 191 मरीजो का ऐक्सरे किया गया है।

जैन धर्मावलम्बियों के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र का मार्ग़ है खस्ताहाल, ग्रामीण व छात्र-छात्राएं आए दिन होते है चोटिल

सोहावल अयोध्या। विकासखंड सोहावल क्षेत्र के रौनाही गाँव स्थित श्वेतांबर व दिगंबर जैन धर्म अनुयायियों की विश्व प्रसिद्ध प्रमुख जैन मंदिर को जाने वाली सड़क टूटकर गड्ढे में हुई तब्दील हो गई है। मौके पर हालात यह है कि इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

बालक, बच्चे, जवान, वृद्ध , नर - नारी सब आए दिन हल्कान , परेशान रहते हैं। ज्ञात हो की देश के कोने-कोने से जैन धर्म के श्रद्धालुओं की बसें भर भर कर यात्री साल भर यहां दर्शन करने आते रहते हैं इतना ही नहीं रेल की पूरी की पूरी बोगी बुक करा कर रेलवे स्टेशन सोहावल के जरिए यहां तक श्रद्धालु आते हैं लेकिन जिला प्रशासन अथवा किसी जन प्रतिनिधि ने इस सड़क के निर्माण के बारे में जन्नत नहीं उठाई। रौनाही गांव निवासी अनिल गुप्ता ने बताया कि रौनाही थाने के पीछे उसी सड़क से लगे स्थान पर प्रति वर्ष मेला लगता है जिसमें हजारों लोगों की आमद रहती है। इसके अलावा छोटे छोटे बच्चे भी उसी रास्ते से गुजरते हैं।

आए दिन किसी ना किसी को गिरकर चोट भी लग जाती है। लेकिन आज तक सड़क मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है। रौनाही में ही प्रसिद्ध जैन मंदिर भी है। जिसमें हजारों लोग दर्शन करने के लिए आते जाते रहते हैं। कब तक बनेगी यह सड़क, यह तो वक्त ही बताएगा। देखते हैं कि जिम्मेदारों की आंखें कब तक खुलती हैं, यह एक यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है।

सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन वाले अधिकारियों को जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार

अयोध्या। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की माह जुलाई की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जल निगम नगरियों को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा प्रोजेक्ट मैनेजर व अधिशाषी अभियंता राजकीय निर्माण निगम की खराब प्रगति पर वेतन रोकने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने माह जुलाई की समीक्षा बैठक करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर अयोध्या बस्ती मार्ग साकेत होटल लक्ष्मण किला आदि कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विभागों का कार्य काफी समय से लंबित पड़े हुए हैं उनका कमेटी का गठन कर जांच करते हुए समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे कार्य निर्धारित समय सीमा में कराया जा सकें।

उन्होंने आईटीआई मिल्कीपुर, राजकीय महाविद्यालय बीकापुर, राजकीय निर्माण विभाग, आवास विकास व नर्सिंग कॉलेज सहित स्पोर्ट्स स्टेडियम नरेंद्र देव कुमारगंज के कार्यों की प्रगति में शिथिलता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान दिशा-निर्देश दिये कि सभी विभाग व कार्यदायी संस्था इसी महीने में अपनी प्रगति रिपोर्ट को समय पर सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट माह जुलाई 2024 में खराब श्रेणी-सी, डी वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अधिकारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लायें। अगले माह की समीक्षा बैठक में इस माह में प्राप्त ग्रेड में सुधार नहीं आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्यों में शिथिलता व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्युत आपूर्ति, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम विकास विभाग में बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 15 वें वित्त आयोग, पर्यटन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत आकलन एवं मध्याह्न भोजन एवं विद्यार्थियों, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पूर्ण परियोजनाओं का प्रतिशत एवं क्रमिक व्यय धनराशि का कम होना आदि योजनाओं पर समीक्षा करते हुए अगले माह तक अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीईएसटीओ, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त मनरेगा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी अधिशासी अभियंता व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक 28 को

अयोध्या।शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह जुलाई, 2024 की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में दिनांक 28 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से किया गया है।

राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा 11 बजे से 01 बजे तक, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा 04 बजे से 06 बजे तक व कानून-व्यवस्था की समीक्षा सायं 06 बजे से 07 बजे तक की जाएगी।अधिकारीगण स्वयं बैठक में प्रतिभाग करें। उक्त जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त, अयोध्या मण्डल विजय कुमार ने दी है।

भारत को बी पी एल मुक्त बनाने में उद्यमिता विकास की भूमिका

अयोध्या।का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालयअयोध्या के जे पी एन सिंह सभागार में विश्व उद्यमिता दिवस मनाया गया। उद्यमिता की ओर भारत के बढ़ते कदम, भारत को बी पी एल मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

बुधवार को का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय और स्वदेशी जागरण मंच अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाविद्यालय के मुख्य के प्रो अशोक कुमार मिश्रा ने कही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल प्रकाश शुक्ला एवं सुनील पाठक रहे ।

श्री लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोंडा की प्राध्यापिका डॉ रेखा शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए उद्यमिता की ओर बढ़ने के लिए जागरूक किया। डॉ शर्मा ने देश की बहुत बड़ी समस्या बेरोजगारी से मुक्ति का समाधान उद्यमिता को अपना कर बताया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ अनिल प्रकाश शुक्ला ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वावलंबी भारत अभियान को मील का पत्थर बताया।डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला ।

जबकि मंच संचालन प्रो अरविंद कुमार शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो अमूल्य कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम में प्रोआशीष प्रताप सिंह, प्रो प्रणय त्रिपाठी डॉ जन्मेजय तिवारी, डॉ अवधेश शुक्ला, डॉ नागेंद्र सिंह, डा रजत तिवारी,डॉ सोनू डॉ धीरज ,डॉ संदीप वर्मा, डॉ आशीष विक्रम सिंह, अनिरुद्ध पांडे एवं सत्येंद्र कसौधन उपस्थित रहे ।

इसकी जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर आशुतोष त्रिपाठी ने दी।

22 अगस्त को उज्जैन स्थित चित्रगुप्त मंदिर में महाआरती करेगा एकेवीएस

अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या से महाकाल की नगरी उज्जैन से रिश्तो की डोर मजबूत करने के लिए अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान ने नई पहल करते हुए उज्जैन स्थित चित्रगुप्त मंदिर में महाआरती करेगा। 22 अगस्त को होने वाली स्तुति और महाआरती के लिए मंगलवार की शाम 20 सदस्यीय दल महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए अयोध्या कैंट स्टेशन से रवाना हुआ।

बताते चलें कि संस्थान बीते ढाई वर्षो से ज्यादा समय से प्रत्येक गुरुवार को किसी न किसी कायस्थ परिवार में भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति और आरती का कार्यक्रम समाज में करता आ रहा है। संस्थान ने महादेव की नगरी काशी समेत कई जिलों में अब तक स्तुति एवं आरती कर चुका है। संस्थान के जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि उज्जैन में आरती की सफलता के बाद अगले वर्ष तमिलनाडु स्थित भगवान चित्रगुप्त के मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की स्तुति और आरती कार्यक्रम करेंगे। संगठन के प्रवक्ता जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त की महिमा जन जन तक पहुंचे , इसके लिए संगठन सतत प्रयास कर रहा है।

उन्होंने बताया कि चित्रगुप्त भगवान संसार के सभी प्राणियों के पाप पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान हैं। उन्होंने कहा कि संगठन जहां एक तरफ भगवान चित्रगुप्त की स्तुति और आरती कार्यक्रम के जरिए अपने आराध्य की महिमा का गुणगान कर रहा है, वही समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का भी काम कर रहा है।महाआरती में प्रतीक श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव,निर्मल श्रीवास्तव, देश दीपक जौहरी, राजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, दिलीप श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव , अनिल श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, सभासद आशीष श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, रानू श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर भटनागर, आनंद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

सामुहिक रुद्राभिषेक में शामिल हुए हजारों की संख्या में भक्त

अयोध्या। इंजीनियर आशीष तिवारी शिवभक्त द्वारा च्यवनमुनि ऋषि आश्रम पर आयोजित विशाल सामूहिक रुद्राभिषेक के आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वाले भक्तों ने सामूहिक पूजन करके प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान आयोजक इंजीनियर आशीष तिवारी ने अपने सभी सहयोगियों के साथ आने वाले सभी भक्तो का स्वागत किया और इस स्थान पर आकर पूजन अर्चन करने वालो को प्रसाद वितरित करवाया । इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

108 लीटर गाय के दुग्ध,वा सरजू मैय्या गंगा मां के जल में इत्र आठगंध केसर कुश की जड़,घी मिश्रित जल,शहद मिश्रित जल,पंचामृत,सात मेल दाल,सात मेल अनाज,पांच फल के रस,आंवला गुड गन्ना रस,सरसो तेल,आदि विभिन्न चीजों से जो शिव जी को पसंद है, सभी से, सभी शिव भक्तों के साथ मिलकर एक साथ,12 जलाधारी एक साथ से संपूर्ण ब्रह्मांड में विद्यमान ज्योतिर्लिंग शिवलिंग स्वयं भू शिवलिंग को समर्पित कर तमसा तट के भाग में चम्नेश्वर महादेव के स्मच्छ विधि विधान से किया गया । उसके बाद हवन भी की गई ।

प्रसाद सुबह से ही केला,बूंदी, हलवा  वितरित होता रहा,बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई । इंजीनियर आशीष तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि शिव जी हम लोगो पर अपनी कृपा बनाए रखे । उन्होने कहा कि अगले सावन से सभी सोमवार को ऐसे ही 108 शिव जी के नाम से शिवलिंग स्थापित कर एक साथ 108 परिवारों को एक साथ लेकर किया जाएगा । उन्होने कहा कि जितने भी लोग मंदिर परिसर में आयेंगे सबको एक साथ लेकर रुद्राभिषेक करवाया जाएगा ।  जो सभी के सहयोग से एक बहुत बड़ा आयोजन होगा ।

ग्राम पंचायतों को मिले अधिक धन व अधिकार राजीव गांधी की देन: दयानन्द शुक्ला

मवई अयोध्या। मवई अयोध्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर ब्लाक मवई के रानीमऊ स्थित निर्मल कुटिया पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा ए आई सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने स्व0 राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिये आतंकी हमले में राजीव जी की हत्या हो गयी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने संविधान की दसवीं अनुसूची में संशोधन कर दलबदल विधेयक को प्रभावी बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया।श्री शुक्ला ने कहा कि देश मे 18 साल के करोड़ों युवाओं को मताधिकार भी राजीव गांधी के बड़े चिंतन से हो सका।

कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायतों को अधिक धन तथा अधिकार भी स्व0 राजीव गांधी के पंचायत राज एक्ट को संविधान संशोधन के जरिये लागू करने से ही बड़ी उपलब्धि के रूप में देश के प्रजातंत्र की मजबूती के रूप में मिल सका है।उन्होंने कहा कि राजीव जी के बताये रास्ते पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्ठी में जिला युवक कांग्रेस के महासचिव अनमोल शुक्ला, राम आशीष तिवारी, रामानन्द शुक्ला,दयाशंकर पाठक,मुबीन अहमद, राम कृष्ण शुक्ला, शिवकुमार मौर्या,माया तिवारी,मातोश्री मिश्रा, रिसभ मिश्रा, सोनित तिवारी उर्फ मोनू,प्रधान प्रतिनिधि दारा सिंह,मुदस्सिर हुसैन आदि लोग उपस्थित थे ।

अयोध्या पुलिस की पाठशाला में छात्राओं को सुरक्षा और जागरूकता के बारे में दी गई जानकारी

अयोध्या। हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम ने छात्राओं को सुरक्षा और जागरूकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस का काम समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना है और अपराधों को रोकना है।

कार्यक्रम में छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया और विभिन्न मामलों में पुलिस की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, डायल 112, पॉक्सो एक्ट, अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में भी जानकारी दी गई।

क्षेत्राधिकारी रुदौली ने छात्राओं को बताया कि अगर कोई परेशान करता है तो खुद को सुरक्षित करें और 112 पर तत्काल कॉल करें। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी और सहायता करेगी।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जगह-जगह पुलिस पेट्रोलिंग करती रहती है, किसी तरह पुलिस तक पहुंचें और समस्या का समाधान किया जाएगा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाना और उन्हें सुरक्षा और जागरूकता के बारे में जानकारी देना था।

धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता : डा. अमित सिंह चौहान

सोहावल अयोध्या। बीकापुर विधानसभा के अंतर्गत सोहावल ब्लॉक के महादेवपुर में श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण तथा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने किया। लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए डॉ० अमित सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सहित बीकापुर विधानसभा के गांव का चहुंमुखी विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा प्रदेश में योगी जी की सरकार उत्तर प्रदेश के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में पर्यटन विभाग द्वारा प्राचीन स्थलों तथा कुण्डो को विकसित तथा उनका सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत महादेवपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य तथा नवनिर्मित भवन का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, सर्वेश? सिंह चौहान, ज्वाला प्रसाद निषाद "प्रधान" , महन्त हनुमान मिश्रा,राजेश गुप्ता, अमर बहादुर तिवारी, राजा सिंह चौहान सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।