आरोग्यम अस्पताल को मिली बड़ी उपलब्धि, अस्पताल में हुई टेलिमिडिसिन सेवाओं की हुई शुरुआत
हज़ारीबाग: जिले के प्रतिष्ठित एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल में आज टेलीमेडिसिन की सेवाओं की शुरुआत की गई। अस्पताल के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी श्री हर्ष अजमेरा जी ने फीता काटकर टेलिमिडिसिन सेवाओं का अस्पताल परिसर में उद्घाटन किया।
डॉ. रवि तिवारी न्यूरोसर्जन ने मरीज़ो को टेलीमेडिसिन से परामर्श दीया
विदित हो,आरोग्यम अस्पताल को जिले का पहला निजी अस्पताल होने का गौरव प्राप्त हुआ जो टेलिमिडिसिन सेवाओं से युक्त है।
टेलिमिडिसिन सेवाओं के ज़रिए अब हजारीबाग के मरीजों को बड़े शहरों के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों की परामर्श अब हजारीबाग में हीं उपलब्ध हो जाया करेगी, जिससे गम्भीर रोगों से जूझ रहे मरीज बाहर जाने से बचेंगे।
समाजसेवी सह अस्पताल के प्रबंध निदेशक हर्ष अजमेरा जी ने कहा कि, स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना हमारी प्राथमिकता रही है, जिसके क्रम में आज अस्पताल को यह उपलब्धि प्राप्त हुई और आगे भी हम स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक उन्नत बनाने के लिए कृत संकल्पित रहेंगे जिससे हजारीबाग के लोग किसी भी आसाध्य रोग के कारण बाहर के शहरों में जाने से बच सकें।
अस्पताल की ऐडमिस्ट्रेटर जया सिंह ने इस सेवा की तकनीकी पहलू को स्पष्ट करते हुए बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से, किसी भी परामर्शदाता से दूसरी राय के लिए संपर्क किया जा सकता है। इसमें रोगी के विवरण के साथ-साथ नैदानिक निष्कर्ष और जांच रिपोर्ट भेजने का भी प्रावधान है। यहां तक कि हमारे केंद्र में उपलब्ध विशेष स्कैनर द्वारा एक्स रे, सीटी या एमआरआई प्लेट को स्कैन किया जा सकता है और परामर्श के लिए उपग्रह के माध्यम से हमसे जुड़े किसी भी विशेषज्ञ को भेजा जा सकता है, और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है।














रिपोर्टर पिंटू कुमार।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की, जिसमें हजारीबाग जिले के प्रमुख नेताओं, मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।बैठक में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष माननीय अमर कुमार बाऊरी ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
हज़ारीबाग : "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत एनआईसी हजारीबाग के द्वारा समाहरणालय भवन परिसर में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी-संदीप कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी युआईडी-प्रवीण कुमार सुमन, ईडीएम-धनञ्जय कुमार एवं एनआईसी हजारीबाग के कर्मियों के द्वारा वृक्षा रोपन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हजारीबाग जिला बल के हवलदार स्व० चौहान हेम्ब्रम के परिजनों ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने हवलदार स्व० चौहान हेम्ब्रम की पत्नी श्रीमती जोमोती देवी, पुत्र महेश हेम्ब्रम तथा पुत्री सुश्री स्वाति हेम्ब्रम सहित अन्य परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
Aug 19 2024, 18:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k