सरायकेला : चांडिल निवासी कृपा सिंधु महतो की ब्रैंन हैमरेज के कारण हो गयी मौत
सरायकेला : चांडिल निवासी कृपा सिंधु महतो की ब्रैंन हैमरेज के कारण हो गयी मौत.उनका 11अगस्त से मेडिका हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था । कल कृप्यासिंधु का मौत हो गया परिवार शोकाकुल है ।
![]()
![]()
आज चांडिल स्थित बामनी नदी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया ।चांडिल बाजार निवासी समाजसेवी सह आंगन बाड़ी सेविका झूनी वाला महतो के एक मात्र पुत्र कृपासिंधु महतो का 48 वर्ष में निधन होने से लोगो को बड़ा झटका लगा।
कृप्यासिंधु महतो समाज के विभिन्न कार्य से जुड़े रहते थे जिसका कमी लोगो को महसूस हो रही है
![]()
प्रतिदिन के तरह 11 अगस्त को पूजा अर्चना करने के प्रश्चात महतो का चक्कर आने लगे जिसे देखते परिवार के लोगो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा उसे जमशेदपुर ले जाने की सलाह दिया । ब्रम्हानंद हॉस्पिटल से उसे रांची ले जाने को कहा , उसी समय रांची मेडिका हॉस्पिटल ले गया । उसकी इलाज चला रहा था ,9 दिन तक मौत के साथ संघर्ष करने के बाद आखिर हारकर कल रात्रि को उसका निधन हो गया ।
आज सैकड़ो लोगो ने नम आंखो से आपने कांधे में उठाकर चांडिल स्थित बामनी नदी मुक्ति धाम पहुंचे अंतिम संस्कार के बाद वे पंचतत्व में विलीन हो गये ।
परिवार में श्महतो की धर्म पत्नी सारथी महतो (36 वर्षीय)
प्रथम पुत्री अनुप्रिया कुमारी महतो ,(20, )दितीय पुत्री नेहा महतो पुत्र (18 ,).पुत्र अंकित कुमार महतो (15 ) हैं ।
Aug 19 2024, 17:40