नवादा :- उपमुखिया के चुनाव में सुलेखा देवी विजयी
प्रखंड कार्यालय परिसर सभा भवन में हुआ चुनाव
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर सभा भवन में बकसंडा पंचायत की उपमुखिया का चुनाव एडीएम चंद्रशेखर आजाद की उपस्थिति में हुआ। अकबरपुर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गीता की देखरेख में यह चुनाव हुआ।
सभागार भवन में प्रवेश करने के पहले बीडीओ गीता ने सभी वार्ड सदस्यों के आधार कार्ड व वार्ड सदस्य का प्रमाण पत्र जांच करते हुए प्रवेश कराया । वार्ड सदस्य वार्ड नंबर दो से रेखा देवी, वार्ड नंबर तीन से हीरालाल पासवान, वार्ड नंबर चार से गीता देवी, वार्ड नंबर पांच से उर्मिला देवी, वार्ड नंबर छह से रामविलास पासवान, वार्ड नंबर सात से नजीरूद्दीन, वार्ड नंबर आठ से मनोज कुमार, वार्ड नंबर नौ से रोहित कुमार, वार्ड नंबर 10 से कलीमुद्दीन, वार्ड नंबर 11 से हुसना खातून, वार्ड नंबर 12 से सुलेखा देवी, वार्ड नंबर 13 से शारदा देवी, वार्ड नंबर 14 से अनिता कुमारी को प्रवेश कराया गया।
बकसंडा पंचायत की उप मुखिया प्रत्याशी रोहित कुमार, पिता देवकी पासवान एक पक्ष से थे, दूसरे तरफ से उपमुखिया के प्रत्याशी सुलेखा देवी, पति मंटू कुमार ने अपना-अपना नामांकन करवाया। नामांकन के बाद एडीएम चंद्रशेखर आजाद की उपस्थिति में वोटिंग करवायी गयी। वोटिंग के बाद मतगणना के दौरान सुलेखा देवी को 06 मत जबकि रोहित कुमार को पांच मत प्राप्त हुए, जबकि 03 मत को रद्द पाया गया पाया गया। बता दें कि पंचायत में 14 वार्ड है, जिसमें एक वार्ड सदस्य किसी काम से बाहर चले गये थे।
वोटिंग के दौरान तेरह वार्ड सदस्य उपस्थित हुए। मतगणना के बाद सुलेखा देवी को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने उपमुखिया का प्रमाणपत्र जारी किया। वहीं, शपथ ग्रहण भी करा दिया गया। उप मुखिया के चुनाव में सुलेखा देवी की जीत के बाद मुखिया विनोद कुमार के समर्थकों में काफी खुशी देखा जा रहा है। जीत के बाद बधाई देने वालों में पन्नालाल सिंह, अमित सिंह, मो. अमीन खान, अलखदेव प्रसाद, सोनू कुमार आदि बड़ी संख्या में लोगों ने उपमुखिया और मुखिया को बधाई दी ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Aug 19 2024, 13:58