कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केसः इंसाफ के लिए लड़ाई जारी, आज दिल्ली में डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने लगाएंगे फ्री OPD
#kolkataladydoctormurdercase
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। वहीं, डॉक्टर ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में इंसाफ और अपनी सुरक्षा को लेकर मांग को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। वह इसके लिए नया कानून चाहते हैं। इस बीच कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस के विरोध में दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में आज भी ओपीडी सेवा बाधित रहेगी। दिल्ली के कई प्रमुख सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स निर्माण भवन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर मरीजों के लिए ओपीडी सेवा देंगे।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ देशभर के डॉक्टर अपना विरोध जारी रखे हुए हैं। इस बीच दिल्ली दिल्ली के डॉक्टर सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बाहर मुफ्त ओपीडी सेवाएं देंगे। एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों की बॉडी ने कहा है कि वे सुबह 11 बजे से निर्माण भवन के बाहर कम से कम 36 स्पेलिटिज में मुफ्त ओपीडी सेवाएं देंगे।
शनिवार को डॉक्टरों ने किया था 24 घंटे का प्रोटेस्ट
कोलकाता केस में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए पिछले कई दिनों से डॉक्टर्स राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन मेंडिकल एसोसिएशन की देशव्यापी हड़ताल पर शनिवार को डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था। सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ओबीडी और ओटी सेवा ठप रही थी. डॉक्टरों ने दिल्ली के अलग अलग हिस्सों और निर्माण भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। शनिवार को विरोध प्रदर्शन के बीच एक अच्छी खबर आई वो ये थी कि केंद्र सरकार ने डॉक्टरों की मांग मान ली। सरकार ने डॉक्टरों को सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था। सरकार ने कहा कि वह सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट (CPA) को लेकर एक कमेटी बनाएगी। सरकार ने सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से ड्यूटी पर जाने की अपील भी की थी।
गिरफ्तार संजय रॉय का आज फिर होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट
वहीं, लेडी डॉक्टर के साथ रेप और फिर बेहद बर्बता से हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय का कल सीएफएसएल टीम ने साइकोलॉजिकल टेस्ट किया। इस दौरान केस के सारे तार जोड़ने के लिए उससे कई सवाल किए गए। हालांकि अभी भी सीबीआई के कुछ सवाल बाकी है और उन्हीं का जवाब जानने के लिए सोमवार को एक बार फिर फॉरेंसिक एक्सपर्ट उसके दिमाग में झांकेंगे।
पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातर तीसरे दिन 13 घंटे पूछताछ
कोलकाता रेप मर्डर मामलें में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से रविवार को लगाता तीसरे दिन पूछताछ हुई। करीब 13 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात वह सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलते दिखे। इस दौरान उनके चेहरे पर परेशानी साफ देखी जा सकती थी। हालांकि वह मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना ही कार में बैठकर वहां से चले गए।
Aug 19 2024, 10:37