शरारती तत्वों ने लाइन होटल में तोड़फोड़ कर काउन्टर में रखे नगदी लूट की घटना को दिया अंजाम
गया/शेरघाटी। जिले के आमस थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने जीटी रोड पर स्थित एक लाइन होटल में तोड़फोड़ करते काउन्टर में रखे नगदी की भी लूट की घटना को अंजाम दिए।
और तो और होटल के सामने खाली जमीन पर झण्डोतोलन कर सभी भाग गये। घटना की सूचना होटल संचालक द्वारा स्थानीय पुलिस के दी गई। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई के बजाय शिकायत कर्ता को डाट कर भगा दिये।
घटना आमस प्रखंड के गांव शमशेरखाप के समीप जीटी रोड किनारे स्थित सेवा संस्कार लाइन होटल में घटीत हुई। विदित हो कि उपरोक्त होटल का संचालन शमशेरखाप निवासी एक दिव्याग शख्स विशेश्वर यादव करते हैं। दिव्याग शख्स द्वारा जिस भूखण्ड पर होटल संचालित की जा रही है उपरोक्त होटल की भूखण्ड पर गांव के ही कुछ दवगं एवं भू-माफिया प्रवृति के लोगों द्वारा विध्यालय की भूमि कह कब्जा करना चाहते हैं।
पूर्व के वर्षों में गांव वालों ने वेदखल करने की नियत से कोर्ट गए। दावा निराधार पाये जाने की बजह कोर्ट के द्वारा निरस्त कर दी गई थी। घटना को लेकर होटल संचालक ने बताया कि जिस भू-खणड पर मेरे द्वारा होटल संचालित की जा रही है। उस भू-खणड खरीदारी की गई और भू-धारी के नाम से लगान कायम है। इन सब के बाबजूद दंबगो ने आज जो मेरे ही गांव के ही क्रमशः बृजनन्दन यादव दिपक यादव ब्रजेश यादव समेत तकरीबन 20 की संख्या में होटल पहुंचे और होटल में तोड़-फोड़ की और मारपीट करते हुए होटल में रखे 5 हजार नगदी लूट लिए।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।


गया/शेरघाटी। जिले के आमस थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने जीटी रोड पर स्थित एक लाइन होटल में तोड़फोड़ करते काउन्टर में रखे नगदी की भी लूट की घटना को अंजाम दिए।

गया शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन अकैडमी में 78 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक शांति देवी के द्वारा झंडातोलन किया गया ।वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
गया. गया शहर के भट्ट बीघा कोसमा हाउस में भारतीय अवाम पार्टी के नेताओं ने 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडातोलन किया. झंडातोलन के बाद प्रेस वार्ता की गई. प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा है, कि स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के परिजनों को आर्थिक शैक्षणिक सामाजिक और सभी तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए आग्रह होना चाहिए.
गया। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में चर्चित हॉस्पिटलो में एक गया शहर के एपी कॉलोनी में संचालित अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया गया।
गया शहर के गोदावरी स्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के प्रधान कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया गया।
गया/शेरघाटी। कोलकता में एक महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के विरोध में अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा बंद रखी।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की गस्ती दल ने स्थानीय शहर के दो जगहों पर छापेमारी के दौरान देशी-विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की है। हालांकि एक शराब तस्कर शराब फेककर भागने में कामयाब हो गया।
गया। बिहार के गया में फाइनेंस कर्मी के साथ लूट के कई घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का गया पुलिस ने चार अपराधियों की गिरफ्तारी कर उद्भेदन किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर की है।
गया। बिहार जो ऐतिहासिक राज्य होने के साथ ही ज्ञान की भूमि के रूप में प्रसिद्ध है, एक उल्लेखनीय परिवर्तन का गवाह बना। नालंदा और विक्रमशिला जैसे अपने प्राचीन विश्वविद्यालयों के लिए प्रसिद्ध, बिहार की विरासत को आईआईएम बोधगया जैसे संस्थानों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है, जो उच्च शिक्षा में राज्य की छवि को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
Aug 16 2024, 08:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
231.2k