बीएड में पहली सूची के आधार पर 50 प्रतिशत नामांकन
दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्र में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची के आधार 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने आवंटित कॉलेजों में नामांकन करा लिया है।प्रथम सूची में नामांकन के लिए उपलब्ध 37,300 सीटों के लिए अभ्यर्थियों को विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकन के लिए सीटें आवंटित की गई थी। अभ्यर्थियों को 26 जुलाई से 10 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालयों में प्रमाण-पत्र सत्यापन कराकर नामांकन लेना था।
इसके तहत 10 अगस्त तक कुल 18,779 अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय में नामांकन ले लिया है। बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 13 अगस्त को दूसरी सूची जारी की जाएगी।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर 14 से 25 अगस्त तक तीन हजार रुपए शुल्क जमा कर सकते हैं। 14 से 27 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालयों में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे। कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन कराने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सहायता नंबर लगातार कार्य कर रहा है।
342 बीएड कॉलेजों में 37,300 सीट बता दें
कि 25 जुलाई को बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने प्रथम चयन सूची प्रकाशित की थी। इसमें बिहार के 342 बीएड कॉलेजों में आवंटित 37,300 सीटों के विरुद्ध 37,198 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किया गया था। प्रथम चयन सूची के आधार पर 14 से 25 अगस्त तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेजों के लिए सहमति देंगे।
इसके बाद 14 से लेकर 27 अगस्त तक आवंटित कॉलेजों में पेपर सत्यापन होगा। तीसरी चयन सूची 29 अगस्त को जारी होगी।
बता दें कि बिहार के विश्वविद्यालयों के कुल 342 बीएड कॉलेजों में 37,300 सीट पर ही होना है।
कहां कितना हुआ नामांकन
प्रथम चरण के तहत 50.21 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है। प्रथम चरण में कुल अभ्यर्थियों में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में 3104, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना में 3310, मगध विश्वविद्यालय बोधगया में 3128, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में 1776, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना में 1594, एमएमएचएएनपी विश्वविद्यालय पटना में 1591, वीकेएस विश्वविद्यालय आरा में 1273, जेपी विश्वविद्यालय छपरा में 737, टीएमबी विश्वविद्यालय भागलपुर में 643, बीएनएम विश्वविद्यालय मधेपुरा में 674, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया में 494, मुंगेर विश्वविद्यालय में 201, पटना विश्वविद्यालय में 194 और केएसडीएस विश्वविद्यालय दरभंगा के लिए 60 (केवल शिक्षा शास्त्र) ने अपना-अपना नामांकन सुनिश्चित करा लिया है।

प्रथम सूची में नामांकन के लिए उपलब्ध 37,300 सीटों के लिए अभ्यर्थियों को विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकन के लिए सीटें आवंटित की गई थी। अभ्यर्थियों को 26 जुलाई से 10 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालयों में प्रमाण-पत्र सत्यापन कराकर नामांकन लेना था।

दरभंगा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते उन्होंने पूछा कि बांग्लादेश की स्थिति पर केंद्र सरकार मौन क्यों है। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में बिगड़े हालात को बाहरी साजिश बताया है। पप्पू ने कहा कि बांग्लादेश में आंदोलन का आधार आरक्षण नहीं था बल्कि बाहरी ताकतों के साजिश का यह शिकार हुआ है।
इसी वजह से इस अस्पताल पर मरीजों की संख्या का दबाव है। मरीजों की परेशानियों को दूर करने के लिए डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अलका झा ने विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की थी। जिसके बाद मरीज के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
स्थानीय ग्रामीण कन्हैया कुमार, कौशल झा, श्यामल कुमार, मनीष कुमार ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से बारिश के समय सड़क पर जल जमाव की समस्या बनी हुई। ऐसे में ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।
जल जमाव की समस्या को लेकर अब तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई पहल नहीं हो सका। गांव के छोटे छोटे बच्चे और लोगों को प्रखंड मुख्यालय, विद्यालय, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली केंद्र आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। सड़क में जलजमाव के दुर्गंध से कीड़े-मकोड़े पनपने लगते है।
यह मौका पूर्व में आवेदन करने वाले छात्रों को ही दी गई है। सूचित किया गया है कि कॉलेजों में रिक्त सीट के विरुद्ध अधिकतम पांच कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। इसके लिए 11 से 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
एमएसपी की गारंटी, कर्ज मुक्ति, खाद्य सुरक्षा की गारंटी करने, बहुराष्ट्रीय कंपनियों भारत छोड़ो, भारत सरकार डब्ल्यूटीओ से बाहर आओ, चार श्रम कोड़ को रद्द करो आदि नारों के साथ विरोध मार्च निकाला गया।
इसके गठन होने से अब विकास कार्यों में तेजी आएगी तथा योजनाओ के संचालन में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का भी पालन होगा। दरभंगा के भाजपा सांसद डाॅ. गोपाल जी ठाकुर ने बिहार के सभी जिलों में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिती के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा इस समिति में एनडीए गठवंधन के कार्यकर्ताओ तथा नेताओ को जिस तरह समायोजित की गई है
Aug 14 2024, 19:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k