/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz नवादा :- जिले के अकबरपुर व रजौली में तिरंगा यात्रा निकाल देशप्रेम का संदेश के साथ अमर शहीदों को याद किया Ppn News Hub Nawada Bihar
नवादा :- जिले के अकबरपुर व रजौली में तिरंगा यात्रा निकाल देशप्रेम का संदेश के साथ अमर शहीदों को याद किया
अकबरपुर उच्च विद्यालय प्रांगण से ओल्ड इस गोल्ड क्रिकेट ग्रुप के द्वारा मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाला गया। यात्रा उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर अकबरपुर हॉट होते हुए भट्ट बीघा गांव भ्रमण कर पुनः हॉट से गुजर कर अकबरपुर बाजार भ्रमण करते हुए बलिया बुजुर्ग गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों के द्वारा सभी का स्वागत किया गया ।
वहां से वापस लौटकर अकबरपुर पचरुखी कोठी हनुमान मंदिर के पास जाकर वापस अकबरपुर चौक होते हुए पांति गांव से एक बार फिर लौट कर प्रखंड कार्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानियों का शीला पट्ट सफाई कर अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।


इस अवसर पर ओल्ड इस गोल्ड क्रिकेट ग्रुप के राजीव कुमार बॉबी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि प्रखंड कार्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानियों का यह शिलापट्ट हम सभी को अपने पूर्वजों का गौरव गाथा को याद दिलाता है। कैसे उन्होंने सैकड़ो वर्ष से गुलाम भारत को विजय दिलाने के लिए तन मन धन से संघर्ष किया था। यह सब हम सभी को कभी भूलना नहीं चाहिए। हम सभी आधुनिकतावाद की गोद में अपने पूर्वजों का बलिदान त्याग तपस्या को भूल रहे हैं। इसको स्मृति करने का अपने मन मंदिर में याद रखने का जरूरत है।


इस अवसर पर ओल्ड इज गोल्ड के वरिष्ठ सदस्य अजीत कुमार बरनवाल, मुकेश कुमार बजरंगी, योगेंद्र कुमार ,रंजीत वर्मा, संदीप कुमार, नीरज वर्मा, अजीत कुमार चुन्नू, मोहम्मद अब्दुल्ला , गुड्डू वर्मा , सुभाष वर्मा , नवलेश यादव , विजय कुमार चौधरी, हिमांशु वर्मा उर्फ मिनती, हनी कुमार , अंशु वर्मा, अंशु कुमार , रोहित वर्मा, गोलू वर्मा, प्रवीण कुमार वर्मा इत्यादि सदस्यों ने रैली के दरम्यान भारत माता की जय , वंदे मातरम ,अमर शहीद अमर रहे, ओल्ड इज गोल्ड जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद करते रहे। दूसरी ओर रजौली में बीडीओ के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में प्रखंड- अंचल कर्मी समेत समाजसेवी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दुकान में चोरी करते रंगेहाथ धराया दो चोर, दो मौके से फरार, सीसीटीवी में हुआ कैद, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
नवादा नगर थाना क्षेत्र के बिहार बस स्टैंड के पास फर्नीचर और ब्रेड दुकान का शटर का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे चोर को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि दोनों चोर जिला जज के चालक के आवास में भी चोरी की कोशिश किया था, तभी घर के सदस्य जाग गये और चोर मौके से फरार हो गया। जिला जज के चालक संतोष कुमार ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दिया। इस बीच जिला जज के चालक के आवास में घुसे चोर मौका पाकर भाग निकले। शातिर दोनों चोरों की तस्वीर जिला जज के चालक के आवास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर चोर नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड डोम टोली के निवासी बताए जाते हैं। दोनों चोर नगर परिषद के सफाई कर्मी का काम करते हैं। वहीं, डायल 112 की पुलिस ने दोनों चोरों के पास से फर्नीचर और ब्रेड के थोक विक्रेता की दुकान से चोरी की टेबल और रुपये के साथ हिरासत में लेकर नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया । फिलहाल पुलिस दोनों चोरों से पूछताछ में जुटी है। जिला जज के चालक संतोष कुमार के आवास में घुसे दोनों चोरों की पहचान में पुलिस जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कांग्रेस ने खोला मोर्चा, बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा, मांग को लेकर प्रखंडों में दिया धरना
नवादा सदर, काशीचक, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, अकबरपुर, रजौली, नरहट सहित अन्य प्रखंडों में धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। वारिसलीगंज में धरना पर बैठे जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार और बिहार वासियों का हक है।
लेकिन, केंद्र की मोदी सरकार टाल-मटोल कर रही है। दुर्भाग्य की बात है कि लंबे अर्से से विशेष राज्य का दर्जा का रट लगा रखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू अब इस मांग से पीछे हट रही है। ऐसी स्थिति तब है, जब केंद्र की सरकार जदयू के समर्थन से चल रही है। लेकिन, कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। अभी तो प्रखंड स्तर पर धरना दिया गया है, आगे जिला से लेकर राजधानी पटना तक आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी बिहार वासियों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्षरत रहेगी।वारिसलीगंज में धरना की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार ने की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष के अलावा पूर्व उपाध्यक्ष गोरेलाल सिंह, नगर अध्यक्ष द्रोण प्रसाद, राकेश कुमार, संजय सिंह, आनंदी कुमार, अनिल कुमार दास, बालेश्वर दास, पिंकू कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, सुरेंद्र दास, निरज कुमार, गणेश सिंह, कार्यानंद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। नरहट में आयोजित धरना का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने किया। मौके पर प्रभारी व इंटक जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, श्रीकांत सिंह, नवल किशोर सिंह, राजीव कुमार, शिवबालक यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सोनू रंजन कुमार, राम पदारथ सिंह, उग्रसेन राजवंशी, सुबीन कुमार, राम बालक रविदास, सिताब देवी, सुनैना देवी, सुमंती देवी, कांति देवी, सुमा देवी, आशा देवी, कैलाशी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

धरना को संबाेधित करते हुए प्रभारी मनीष सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को जरूरी बताते हुए कहा कि सीएम नीतीश और उनकी पार्टी केंद्र सरकार की सत्ता में रहने के बाद अब मुंह बंद कर रखे हैं। बिहार की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। कानून व्यवस्था का हाल बदतर होता जा रहा है। रोज हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं हो रही है। रोज एक गिरता पुल विकास को मुंह चिढ़ा रहा है। बिहार लगातार पिछड़ता जा रहा है।

यहां के लोगों की बदहाली दिन व दिन बढ़ती जा रही है। अब कांग्रेस पार्टी व इसके कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सूबे के सभी प्रखंड कार्यालयों पर धरना दिए जाने का कार्यक्रम बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर चलाया गया। रजौली में रामरतन गिरी व अकबरपुर में जयराम सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- हिसुआ में हथियार लेकर बाजार में दबंगई दिखाना पड़ा भारी, दो लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए निकाल दी सारी हेकड़ी
नवादा के हिसुआ में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाथ में हथियार लिए हिसुआ थाना के पास स्थित सब्जी मंडी में भौकाल दिखा रहा था। वहीं उसकी दबंगई से परेशान दो लोगो ने युवक को पकड़ कर बंदूक छीन लिया और स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया । हालांकि वहा से युवक मौके से फरार हो गया।हथियार लेकर बाजार में भौकाल मारना भारी पड़ गया।
यह मामला नवादा के हिसुआ बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास का है, जहां दो सब्जी विक्रेताओं के बीच दुकान लगाने को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गयी। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पिता ने अपने पुत्र को बुलाया। वहीं, पुत्र बंदूक लेकर पिता के पास पहुंचा और हाथ में बंदूक लिए भौकाल दिखाने लगा और अपनी दुकान लगाने को कहा।

वहीं पहले से सब्जी की दुकान लगा रहे दो लोगो ने उसकी दबंगई से परेशान होकर हिम्मत जुटा उसके हाथ से बंदूक छीन लिए और फिर थाने में ले जाकर पुलिसकर्मियों को सुपुर्द कर दिया। हालांकि, इस दौरान युवक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव निवासी गोलू कुमार हिसुआ बाजार स्थित सब्जी मार्केट में कई सालों से अपनी सब्जी की दुकान लगाता है।

वहीं, असमा गांव के दिनेश महतो ने उसे अब यहां दुकान नहीं लगाने को कह गालीगलौज कर उसकी सब्जियों को सड़क पर फेंकने लगा, इसका विरोध करने पर गोलू कुमार के साथ मारपीट भी की गई। वहीं, इस बीच दिनेश महतो का पुत्र कुंदन कुमार बंदूक लेकर पहुंच गया और भौकाल दिखाने लगा। फिलहाल पुलिस हथियार जब्त कर आरोपी युवक कुंदन कुमार की तलाश में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा:- दस इंट्री माफिया अंदर,तो अठहत्तर बाहर कर रहे हैं खेल,प्रशासन को दे रहे चुनौती,इंट्री के खेल को व्यवसाय का रूप में किया जा रहा उपयोग
बिहार-झारखण्ड सीमावर्ती क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित रजौली के दिबौर से लेकर समेकित जांच चौकी चितरकोली नवादा, गिरियक, नालंदा एवं पटना तक ओभरलोडेड गिट्टी ट्रकों को सड़कों पर सरपट दौड़ाने के लिए सैकड़ों इंट्री माफिया सक्रिय हैं।
पीछले रविवार को खनन विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान सात ओभरलोडेड ट्रकों एवं स्कोर्पियो में सवार अंतरराज्यीय इंट्री माफियाओं के गिरोह के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी।


बावजूद इंट्री माफियाओं की सक्रियता में कमी नजर नहीं आ रही है और ये सरकार के भारी-भरकम राजस्व को चूना लगा रहे है।समेकित जांच चौकी पर दर्जनों इंट्री माफिया चौबीसों घण्टे सक्रिय रहते हैं।उनमें चितरकोली गांव निवासी रामदेव यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव, स्व कुलदीप यादव के पुत्र प्रकाश यादव उर्फ छोटू यादव, स्व जगदेव ठाकुर के पुत्र लालू ठाकुर आदि शामिल हैं। समेकित जांच चौकी के आगे एवं पीछे ओभरलोड ट्रकों से सांठ-गांठ बैठाते नजर आते हैं।


जब खनन विभाग,परिवहन विभाग अथवा पुलिस वाहन को दूर से आता देखते हैं,तो तुरंत गांव में दुबक जाते हैं।वहीं कभी-कभार इधर-उधर घूमते हुए लोगों को पकड़कर प्रशासन द्वारा पूछताछ किया जाता है,तो वे घर जा रहे हैं अथवा बाजार जा रहे कहकर बहाना बनाकर निकल जाते हैं। इंट्री माफियाओं द्वारा अब नए और व्यवसायिक अंदाज में इंट्री का खेल खेला जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार अब इंट्री माफियाओं द्वारा ओभरलोडेड वाहनों के मालिकों एवं चालकों को विजिटिंग कार्ड दिया जा रहा है।


इंट्री के काले धंधे को ये लोग सफेद और इज्जत वाला व्यवसाय का रूप देना चाह रहे हैं,जो प्रशासन के लिए खुली चुनौती से जरा सा भी कम नहीं है। ये जांच का विषय है कि वायरल विजिटिंग कार्ड से इंट्री का खेल होता है या मामला कुछ और है । लोग दबे जुबान से कहना शुरू कर दिए हैं कि खनन विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस बाहर सक्रिय होकर घूम रहे इंट्री माफियाओं पर शिकंजा कसती है या दो दिनों पूर्व की गई कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति तो नहीं है।


इस बाबत खनन निरीक्षक अपूर्व सिंह ने बताया कि बीते रविवार को हुई कार्रवाई संयुक्त अभियान का परिणाम है।जिसमें खनन विभाग के अलावे परिवहन विभाग एवं रजौली पुलिस भी शामिल थी। वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद आगे भी सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले इंट्री माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कौवाकोल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा कौवाकोल जेपी चौक से निकल गई जो कौवाकोल बाजार से दुर्गा मंडप होते हुए रानी बाजार सूर्य मंदिर तक पहुंचा। वहां से पुनः वापस कौवाकोल बजरंगबली मंदिर के पास पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया। तिरंगा यात्रा के माध्यम से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झंडा पहराने की लोगों से अपील की गई।


तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम आदि नारों का जय घोष कर प्रखंड को गुंजयमान कर दिया गया। मौके पर भाजपा नेता जिला परिषद अजीत यादव, प्रेम कुमार, अमित कुमार, सूरज साव, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार, बजरंग दल सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कौवाकोल के दर्जनों गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने पैन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए सीओ को दिया आवेदन
नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के ओखरिया पाली रामपुर बलुआ बिशनपुर तथा गुड़ीघाट गांव की हजारों एकड़ जमीन का मुख्य साधन रहे बघेल नदी से निकलने वाली पैन को इन गांवों के किसानों ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराए जाने की मांग प्रशासन से किया है।
इन गांवों के किसानों ने कौवाकोल सीओ एवं पुलिस प्रशासन को लगभग 10 दर्जन से अधिक किसानों की हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि यह पैन ओखरिया पाली रामपुर बलुआ बिशनपुर तथा गुड़ीघाट गांव सहित कई अन्य गांव का भी खेती पटवन का मुख्य जरिया व साधन है।

जिसे जोरावरडीह गांव में पैन को अवैध रूप से भार कर उस पर भवन का निर्माण कर दिया गया है। यहां तक की इस वर्ष जोरावरडीह गांव में पैन के ऊपर बांध लगा दिया गया है। जिसके कारण एक बूंद भी पानी इन गांव की तरफ नहीं आ पा रहा है।

पानी के अभाव में उपरोक्त इन सभी गांव में धान की रोपनी का कार्य पूरी तरह से बंद है। इन सभी गांव के किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन इस पर हस्तक्षेप नहीं करती है तो कभी भी अप्रिय घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नारदीगंज में अंचल अधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी के मौजूदगी में छात्र छात्राओं द्वारा निकला गया तिरंगा यात्रा
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया है। बता दे की नारदीगंज अंचल कार्यालय के पास से तिरंगा यात्रा आरंभ किया गया।
बता दे कि आज के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता नारदीगंज अंचल अधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा किया गया।

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में प्रखंड के कई विद्यालय के छात्र-छात्रा शामिल हुए जो अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर बाजार का भ्रमण कर लोगों को भाईचारा और आपसी प्रेम का संदेश दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- झारखंड की ओर से आ रहे रिनॉल्ट कार से रजौली समेकित जांच चौकी पर 114 बोतल विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर भी हुआ गिरफ्तार।
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर एसआई सन्नी कुमार एवं एएसआई पंचम लाल ने लग्जरी कार में रहे 114 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई सन्नी कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच किया जाता है।


जांच के क्रम में उत्पादवलों ने ट्रिबर रिनॉल्ट संख्या जेएच-02-बीके-4248 के बोनट एवं अन्य स्थानों पर बने तहखाने से कुल 114 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया है। जब्त शराब में मैकडॉवेल के 375 एमएल के 105 बोतल एवं 750 एमएल के सिग्नेचर नामक विदेशी शराब के 9 बोतल है। शराब की कुल मात्रा 46 लीटर से अधिक है।


लग्जरी कार में रखे शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचक गांव निवासी सफीक अंसारी के पुत्र अब्दुल वहाब एवं रामपुर गांव निवासी गणेश शर्मा के पुत्र सोनू पाण्डेय के रूप में की गईं है।


उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं कार के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


इस मौके पर उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम, एएसआई धीरज लाल पंचम, उत्पाद सिपाही, सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- पर्यावरण के संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की नई पहल।
नवादा :- पर्यावरण के संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की नई पहल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने पर्यावरण के संतुलन हेतु नवादा जिले के 10 सरकारी विद्यालय जिसमें लीगल लिटरेसी क्लब स्थित है, में पेड़ लगाने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श हेतु आज उनके प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक में वृक्षारोपण करने के संबंध में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से आवश्यक विचार विमर्श किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने निर्देश दिया कि जिस जिस विद्यालय के परिसर या अहाते में खाली जमीन है उस पर छायादार एवं अन्य प्रकार के इमारती लकड़ियों वाले पौधे विद्यालय प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायी जाए एवं उसके सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध के लिए विद्यालय के प्रधानाध्याकों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर निम्नलिखित पदाधिकारीगण एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

जिला कल्याण पदाधिकारी, नवादा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, नवादा, कन्हाई इण्टर विद्यालय, नवादा, गॉंधी इण्टर विद्यालय, नवादा, प्रोजेक्ट बालिका इण्टर विद्यालय, नवादा, श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह इण्टर विद्यालय, नवादा, रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, नवादा, सेठ सागरमल अग्रवाल महाविद्यालय, नवादा के प्राचार्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सहायक राम अखिलेश पासवान, राकेश कुमार एवं अनित कुमार अनुसेवक स्थायी लोक अदालत, नवादा उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !