पौधे लगाना ही पुण्य नहीं बल्कि उसकी सुरक्षा करना सबसे बड़ा पुण्य है,,, नीलमणि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
रमेश दूबे संत कबीर नगर
पौधे लगाना ही पुण्य कार्य नहीं किंतु उसकी सुरक्षा करना सबसे बड़ा पुणय कार्य है । यह बातें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 314 धनचटा वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हैसर बाजार नीलमणि ने कहीं।
नीलमणि नगर पंचायत के तहसील कार्यालय परिसर में समाजसेवी अधिवक्ता शांता श्रीवास्तव द्वारा मिशन के रूप में शुरू किए गए पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
इससे पहले बता दें कि शांता श्रीवास्तव जो कि अधिवक्ता पद पर हैं वह मिशन के तौर पर पौधारोपण को एक सामाजिक दायित्व के रूप में पूरा कर रही हैं। शांता श्रीवास्तव ने कहा कि पहले मेरे द्वारा हर सोमवार को एक पौधा मां के नाम लगाया जाता था लेकिन अब कहीं ना कहीं जिंदगी में पिता का भी आहम रोल होता है इसलिए पिता के नाम से भी एक पौधा लगाया जा रहा है ।
पौधारोपण करने के बाद मौजूद लोगों को नीलमणि ने उत्साहित करते हुए कहा कि कोरोना काल में लोग जब ऑक्सीजन की कमी से असमय काल के गाल में समा रहे थे तब लोगों को बाग बगीचे याद रहे आ रहे थे। ऐसे में सामाजिक किरदार रूप में हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधारोपण वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखें ।यह वृक्ष या पौधे हमारे लिए हमेशा जीवनदाई साबित होते हैं। इस मौके पर शैलेंद्र कुमार ,अटल पांडे, अवधेश उपाध्याय ,राजेश चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार अनुभव शुक्ला ,आकाश शुक्ला, प्रिंस अग्रहरि, अधिवक्ता सविता त्रिपाठी, प्रमिला पाल सहित सेकंड लोग मौजूद रहे।





रमेश दूबे ,संत कबीर नगर जनपद के युवक की हरियाणा में करंट लगने से मौत हो गई।
Aug 14 2024, 09:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k