जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर एसएसपी से मुलाकात कर सौंपा आवेदन, लगाया न्याय के गुहार
गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के न्यू तारिडीह भागलपुर के रहने वाला सुनील कुमार, पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर गया के एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर आवेदन देकर गुहार लगाया है।
![]()
उनका कहना है कि मेरे पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर प्रसाद यादव के दो पत्नी थे। पहले पत्नी का नाम अनरावा देवी और दूसरे पत्नी का नाम शांति देवी है। मेरे पिता दूसरी शादी करने से पहले अनरावा देवी को 24 डिसमिल जमीन उनके नाम से खरीद दिए थे, जिसका खाता संख्या 413 खेसरा संख्या 441 है।
![]()
अनरावा देवी की मृत्यु 1987 में हुआ था। इस जमीन पर मेरे पिता के दूसरी पत्नी शांति देवी और दूसरा लड़का राजेश यादव, शांति देवी ही अनरावा देवी बनकर उस जमीन को बिक्री कर दिया और जितने भी खतियान है उसका अभी तक कोई बंटवारा भी नहीं हुआ है। उन्होंने एसएसपी से मांग किया है कि जो भी जमीन का बिक्री किया गया है उसको रद्द किया जाए और इसका उच्च स्तरीय जांच कराकर न्याय दिलाया जाए। उन्होंने यह भी कहां कि इस संबंध में बंटवारा बाद संख्या 190/11 सब जज 6 के न्यायालय में लंबित है।
![]()
![]()


गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के न्यू तारिडीह भागलपुर के रहने वाला सुनील कुमार, पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर गया के एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर आवेदन देकर गुहार लगाया है।


गया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके जेपी चौक से तिरंगा बाइक रैली शेरघाटी भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष रवि सिंह, और युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभांशु सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।


गया। प्रधान मंत्री की महात्वकांछी योजना "हर घर तिरंगा" के तत्वाधान में गया प्रमंडल अंतर्गत सभी डाकघरों में राष्ट्रीय झंडा की बिक्री शुरू हो चुकी है।वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम के द्वारा बताया गया की ग्राहकों के द्वारा ऑनलाइन की भी खरीदारी की जा रही है। जिसका डिलीवरी संबंधित डाक घरों के डाकियों के द्वारा उनके द्वारा दिए गए पते पर की जा रही है।
गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा गया के द्वारा गया शहर के सीता कुंड से आजाद पार्क तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश यादव देव गिरी ने किया।



गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी इकाई ने जीबीएम कॉलेज की स्थापना की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी के संरक्षण एवं कॉलेज की एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में खूब नाराजगी देखने को मिल रही है।लगातार दूसरे दिन देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर हैं। आज भी पूरे देश में ओपीडी बंद रखने का ऐलान किया गया है।दिल्ली समेत एनसीआर में भी डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है। वहीं, रेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में उसकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। *दिल्ली के कई अस्पताल में आज ओपीडी सेवाएं बंद* दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लोकनायक, जीबी पंत सहित सभी बड़े अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इस वजह से ओपीडी और नियमित सर्जरी प्रभावित है।बीते सोमवार को एम्स और आरएमएल अस्पताल समेत कई डॉक्टर हड़ताल पर थे। रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण एम्स में 80 फीसदी तक सर्जरी प्रभावित हुई। एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डॉ निरुपम मदान से मिली जानकारी के मुताबिक एम्स में सोमवार को मेजर 98 और माइनर 96 सर्जरी हुई। *मुंबई में भी जारी है डॉक्टरों का हड़ताल* मुंबई के नायर अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने भी इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि आज ओपीडी सेवाओं बंद रहेगी। *पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दिल दहलाने वाला खुलासा* बता दें कि महिला पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह अस्पताल के एक सेमिनार हॉल में मिला था। इस मामले में अगले दिन संजय रॉय नाम के एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता की चार पेज की ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि महिला के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी और उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे पर चोट के निशान थे और एक नाखून भी गायब था। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, अनामिका और होठों पर भी चोटें आई थीं। रिपोर्ट में हत्या से पहले की चोटों, फ्रैक्चर और यौन उत्पीड़न का भी संकेत दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि शुक्रवार सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच गला घोंटकर और मुंह दबाकर पीड़िता की हत्या की गई थी।
Aug 14 2024, 09:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.8k