सरायकेला : गजों की आतंक से परेशान चांडिल अनुमंडल वासी, दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में मनाया विश्व एलिफेंट दिवस
सरायकेला : जिला के चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गज परियोजना से गजों की आतंक से परेशान है. दूसरी ओर दलमा वाइल्ड सेंचुरी के मकुल कोचा चेकनाका स्थित रजनी हाथी की विश्व एलिफेंट दिवस के अवसर पर केक काटकर मनाया गया ।
वही गज परियोजना की गजों द्वारा चांडिल अनुमंडल वासियों के लिए हाथी एक समस्या बन गयी ।आए दिन हथियों की झुंड सेंचुरी से पलायन करके चांडिल ईचागढ़ कुकड़ू क्षेत्र में डेरा डाले हुए है । शाम ढलते ही गजों की झुंड गांव और शहरी क्षेत्र में रात्रि में विचरण करते देखे जाते हैं ।
बीते रविवार की रात्रि दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के एक विशाल ट्रास्कर रात्रि एक से दो बजे के आसपास भोजन की तलाश में चांडिल मस्जिद मोहल्ला से माठिया गली आदि जगहों पर घंटो भर उपद्रव करने के प्रश्चात गांगोडीह जंगल की तरफ चला गया । हाथियों की शरारत सीसी टीवी में कैद हुआ।
आज दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में विश्व हाथी दिवस के रूप में मनाया गया। आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाकुलिया से मकुलाकोचा फॉरेस्ट नाका तक प्रभात फेरी स्कूली बच्चो एवं वनविभाग के सभी वन कर्मी के साथ किया गया। जिसमें हाथी का संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता ग्रामीणों को दी गई साथ में वृक्ष रोपण किया गया।
शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दलमा वन क्षेत्र पदाधिकारी रेंजर दिनेश चंद्रा और सभी बनकर्मी तथा ईको विकास समिति के अध्यक्ष गण उपस्थित थे।
Aug 13 2024, 13:28