सरायकेला :आदिवासी कुड़मी समाज के लोगो ने चांडिल थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
सरायकेला : आदिवासी कुड़मी समाज के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने नेतृत्व में कुड़मी सेना का प्रतिनिधि मण्डल आज संध्या चांडिल थाना पहुंच कर थाना प्रभारी के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा.
चांडिल अनुमंडल स्थित गांगोडीह फुटवाल मैदान में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के दिन जन सभा को संबोधित करते हुए , ईचागढ़ दक्षिणी भाग-2 के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी द्वारा संपूर्ण कुड़मी समाज को 'वेश्या और नाचनी' कहने और गाली देने का आरोप लगाया.
जिसके विरोध में आज आदिवासी कुड़मी समाज के लोगो ने न्याय की मांग को लेकर चांडिल थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही किस तरह समाज को अभद्र बाते करने की विरोध जताया गया ,साथ ही कहा व समाज के लोगो के सामने माफी मांगे नही उच्च न्यायलय में सरण लेने पर मजबूर होंगे ।
मनोज कुमार महतो जिला अध्यक्ष ने कहा 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के एक सम्मेलन में हजारों लोगों की उपस्थित में मंच से भाषण देते हुए ज्योतिलाल मांझी
जिला परिषद सदस्य ने हमारे पूरे कुडमी (महतो) समाज को 'वेश्या तथा नाचनी' कह कर गाली दिया है।
इससे हमारा पूरा कुड़मी (महतो) समाज अत्यंत दुखी तथा मर्माहत् है। इस अपमानजनक भाषण को लाखों लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा है।
इस अबसर पर
कृष्ण चंद्र महतो कुड़मी नेतामौके पर आदिवासी कुड़मी समाज के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, अशोक पुनअरिआर, गोपेश महतो, वशिष्ठ नारायण महतो, कृष्ण चन्द्र महतो, अधिवक्ता जवाहरलाल महतो, सुकदेव काड़ुआर, फूलचांद काड़ुआर, गुणधाम मुतरुआर, जितेंद्र महतो, पर्वत महतो, कमल महतो, हेमन्त महतो, निरंजन महतो आकलु महतो, गौर महतो आदि शामिल थे।
Aug 12 2024, 19:14