बिहार सरकार का बड़ा एलान, प्रदेश में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का होगा निर्माण
![]()
* पटना : बिहार में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा। इस बात की जानकारी आज अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान ने दी है। मंत्री जमां खान ने आज सूचना विभाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान का बयान कहा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा। साल 2024-25 में विद्यालय के निर्माण हेतु स्वीकृती प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि नालंदा, जमुई, कैमूर जिलों में विद्यालय का निर्माण होगा।12 जिलों में आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित किया गया है। 13 विद्यालयों के संचालन के लिए शैक्षणिक पर बहाली की जा रही है। शैक्षणिक-गैर शैक्षणिक पर 481 पदों पर बहाली हो गई है। साल 2024-25 मे नालंदा जमुई कैमूर जिलों मे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु स्वीकृती प्रदान की गई है। 12 जिलों मे आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की गई है। पटना से मनीष प्रसाद


* पटना : बीपीएससी टियर-3 के अभ्यर्थियों ने आज राजधानी पटना में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। दरअसल बीपीएससी टियर-3 के अभ्यर्थियों का आज बीपीएससी कार्यालय पर उनका प्रदर्शन का कार्यक्रम था। इसी लेकर वे प्रदर्शन करने जा रहे थे। उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोका और पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को हटाने का प्रयास किया। प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट ने बताया कि उनकी मांग है कि वन कैंडिडेट वन रिजल्ट होना चाहिये। जो की नोटिफिकेशन में है और जिसका पालन टियर-1 और टियर-2 में नहीं किया गया है उसमे भी संशोधन किया जाए। पटना से मनीष प्रसाद
Aug 12 2024, 18:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k