/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग:झुमरा में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की पहली बैठक सम्पन्न। Hazaribagh
हजारीबाग:झुमरा में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की पहली बैठक सम्पन्न।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ के झुमरा में आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की पहली बैठक आयोजित की गई।यह महत्वपूर्ण बैठक शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें समिति की अध्यक्ष ज़िला परिषद सदस्य गीता देवी ने नेतृत्व किया।

बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया गया और पूजा की तैयारी के संबंध में व्यापक चर्चा की गई।समिति के सदस्यों ने उत्सव की रूपरेखा बनाने के साथ-साथ सामुदायिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया।

सुरक्षा और स्वास्थ्य के उपायों की योजना बनाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया, ताकि पूजा समारोह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके।इस बैठक में स्थानीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का भी प्रस्ताव रखा गया, जिससे उत्सव की महक और बढ़ेगी।

उम्मीद की जा रही है कि इस बार की दुर्गा पूजा समारोह पहले से कहीं अधिक भव्य और संयुक्त रूप से मनाई जाएगी।

जिला खनन विभाग द्वारा मध्य रात्रि द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान दो अवैध बालू लदे हाइवा को किया जब्त

हज़ारीबाग़:उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निदेशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में खनन विभाग के द्वारा दिनांक 11.08.2024 को मध्य रात्रि जाँच अभियान चलाया गया। 

इस क्रम में हजारीबाग के नगवाँ टोल प्लाजा के पास बालू से लदे दो हाईवा क्रमशः JH02BN5532 एवं JH02AF7925 जिसपर अवैध बालू लदा हुआ था, जो पदमा थानान्तर्गत सोकी नदी से ला रहा था, जांच के क्रम में पकड़ा गया। उक्त वाहन के पास खनिज ई-परिवहन चालान नहीं पाया गया। 

इस संदर्भ में कोर्रा थाना में अवैध परिवहन के बाबत अज्ञात मालिकों, अज्ञात चालकों एवं संलिप्त विक्रेता/अवैधकर्त्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति ने किया हज़ारीबाग का दौरा।

झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर हज़ारीबाग पंहुची। 

इसी क्रम में समिति के अध्यक्ष श्री केदार हाजरा ने परिसदन हज़ारीबाग के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष ने झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तत्पश्चात विभिन्न मामलों पर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

 उन्होंने विभागवार संबंधित अधिकारियों से वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष केदार हाज़रा ने भूमि सुधार विभाग, खनन विभाग,शिक्षा विभाग, कृषि,खाद्य आपूर्ति, वन विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग,कल्याण, पशुपालन एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विगत वर्षों में किए गए विकास कार्यों, योजनाओं एवं उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और आम जनों को योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की स्थिति, सदर अस्पताल में एंटी वेनम, एंटी रेबीज़ की दवा की उपलब्धता सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर तरीके से करने और क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने राजस्व से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त राजस्व की जानकारी ली और ससमय लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

इसी क्रम में उन्होंने डीआरडीए के अधिकारी से मनरेगा योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने भवन, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल आदि के कार्यपालक अभियंताओं से वर्तमान में निर्माणाधीन योजनाओं, संचालित योजनाओं की जानकारी ली और योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने वन रोपण पर विशेष ध्यान देने और माइनिंग से हुई क्षति को पूरा करने के लिए वृहद स्तर पर वन रोपण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

माँ के नाम एक पेड़' कार्यक्रम के तहत21,000 पौधों का किया जायेगा वृक्षारोपण,

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग: जिला प्रशासन ने शनिवार को ‘माँ के नाम एक पेड़’ कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की। इस अभियान के तहत पूरे जिले में 21,000 पौधे लगाए गए हैं। इस उपलब्धि और श्रावण मास की समाप्ति के उपलक्ष्य में, 19 अगस्त को मत्‍वर गांधी मैदान के पास स्थित दुर्गा मंदिर में एक भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रमुख नेता जैसे बाबूलाल मरांडी और मनीष जायसवाल शामिल होंगे। स्वच्छ भारत अभियान के जिला समन्वयक नीरज कुमार गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वृक्षारोपण अभियान के सफल समापन की घोषणा की और जनता को आगामी धार्मिक समारोह में आमंत्रित किया। आयोजकों को 1 लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है।

मत्स्य विभाग में तीन दिवसीय मल्टी टॉपिक एग्रीकल्चर फार्मिंग मॉडल कार्यशाला का किया गया आयोजन

हजारीबाग मत्स्य विभाग में शनिवार को तीन दिवसीय मल्टी टॉपिक एग्रीकल्चर फार्मिंग मॉडल (IMTA) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर प्रेम कुमार, विभागीय निदेशक एन एच त्रिवेदी, मत्स्य पदाधिकारी व अन्य संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

कार्यशाला में IMTA फार्मिंग को लेकर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंड से आए कृषकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। 

कार्यशाला में उपस्थित कृषकों को कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रेम कुमार और विभागीय निदेशक डॉ. एच. एन. त्रिवेदी ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. प्रेम कुमार (नेशनल फिसरी इंस्टिट्यूट एजुकेशन, मुंबई) ने बताया कि IMTA, यह मत्स्य पालन की एक नवीनतम प्रणाली है, यह प्रणाली मत्स्य पालन करने वाले कृषकों के लिए काफी हितकारी साबित होने जा रहा है। व्यवसाय की दृष्टिकोण से यह प्रणाली काफी उन्नत होगी। इस प्रणाली से कृषकों को पूर्ण की भांति भिन्न प्रक्रिया से मत्स्य पालन करना होगा।

उन्होंने कार्यशाला में बताया कि इस प्रक्रिया की पहला प्रयोग जिले के कटकमसांडी निवासी राजेंद्र रविदास के तालाब में किया जाएगा, तत्पश्चात इस प्रणाली का दायरा बढ़ाया जाएगा।

वंही विभागीय निदेशक एन.एच त्रिवेदी ने बताया कि मत्स्य पालन के दृष्टिकोण से मत्स्य पालन करने वाले कृषकों के जीवन में यह प्रक्रिया क्रांति लाएगा। यह व्यवसाय के लिए यह काफी लाभप्रद सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस उन्नत किस्म के प्रणाली में मत्स्य पालन के साथ मखाना, पानी सिंघाड़ा, मोती आदि की भी खेती की जा सकेगी।

इस कार्यशाला में आए कृषक कटकमसांडी निवासी राजेंद्र रविदास ने बताया कि,मैं इस उन्नत तरीके से अपने तालाब में मत्स्य पालन के साथ-साथ मोती तथा सिंघाड़ा आदि की खेती करूंगा और इसका व्यवसाय भी करूंगा।

टाटीझरिया और बरही प्रखंड में लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का हुआ शुभारंभ।

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर पूरे जिले में लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 से 25 अगस्त 2024 तक एमडीए- आईडीए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को टाटीझरिया प्रखण्ड और बरही प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में MDA - IVA अभियान का शुभारंभ किया गया। 

अभियान का शुभारंभ टाटीझरिया व बरही में बीडीओ, मुखिया, स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखण्ड कर्मी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीपप्रज्वलित कर किया।

अभियान के दौरान दोनों प्रखण्ड के विभिन्न केंद्रों में फाइलेरिया से पीड़ित व्यक्ति व आमजनों को फाइलेरिया रोधी दवा आइवरमेक्टिन, डी.ई.सी. एवं एल्बेंडाजोल की एकल खुराक का सार्वजनिक सेवन कराया गया। बता दें कि उक्त कार्यक्रम के तहत लक्षित आबादी को 2 वर्ष से ऊपर के बच्चों से लेकर सभी उम्र के व्यक्तियों को यह दवा खिलाया जाना है।

सदभावना विकास मंच की पहल: गांवों में नशा मुक्ति के लिए बैनर और हैंडविल द्वारा व्यापक जागरूकता।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

सदभावना विकास मंच ने हजारीबाग जिले में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की है। सदभावना विकास मंच ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि नशा एक गंभीर बुराई है, जो व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन को नष्ट कर देती है।

 इस अभियान के तहत, सदभावना विकास मंच ने बताया कि नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज पर भी बोझ बन जाता है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित है। 

आज, सदभावना विकास मंच ने कटकमदाग प्रखंड में कटकमदाग थाना के अंतर्गत आने वाले गांवों जैसे बनादाग, बनना, पसाई, मसरतु, और सुल्ताना में जागरूकता फैलाने के लिए बैनर और हैंडविल वितरित किए।सदभावना विकास मंच की कोशिश है कि समाज में नशे के खिलाफ सशक्त आवाज उठाई जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में शामिल हो सकें। सदभावना विकास मंच ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और नशे की बुराई के खिलाफ मिलकर लड़ें।

कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह का कटकमसांडी दौरा: ग्रामीणों की समस्याओं पर की गहन चर्चा।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने आज कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। 

इस दौरे के दौरान, उन्होंने उत्तरी पेलावल, कंचनपुर, लुपुंग, डांड, बरगड्डा और कंडसार पंचायतों में स्थानीय समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की। 

दौरे में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नगरसिंह प्रजापति, लुपुंग पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान, संजय सिंह, सुजीत सिंह, दिनेश यादव, सुरेन्द्र यादव, महेश प्रसाद, अनिल कुमार, बसंत पांडे और बरगड्डा पंचायत अध्यक्ष मनोज माली भी शामिल रहे। मुन्ना सिंह ने पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस हमेशा से आम जन के हितों की लड़ाई लड़ती आई है और इस दौर में भी किसी भी अन्याय के खिलाफ खड़े रहने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों से संवाद करते हुए, उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और कई मुद्दों का त्वरित समाधान करने का वादा किया। 

इस दौरान विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे उठाए। मुन्ना सिंह ने इन मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह के इस दौरे से स्थानीय ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा। 

ग्रामीणों ने उनके प्रयासों की सराहना की और हर संभव समर्थन देने का वादा किया।

उपायुक्त ने विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी अधिकारों और विकास का किया जिक्र


हर वर्ष 9 अगस्त को हम पूरे उत्साह से विश्व आदिवासी दिवस मनाते है। 1994 से यह प्रथा चली आ रही है। 

आज का दिन केवल आदिवासी अधिकारों की ही नहीं बल्कि आदिवासीयों द्वारा राज्य तथा देश के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित कर गर्व महसूस करने का भी दिन है। 

उक्त बातें आज 9 अगस्त को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर स्थानीय सरहुल मैदान सह सरना स्थल में आदिवासी केंद्रीय सरना समिति एवं जिला कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगो को संबोधित करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि जहां तक आदिवासी समुदाय के अधिकारों की बात है अभी भी कई कार्य किए जाने हैं। आदिवासी संस्कृति, सभ्यता और अस्मिता की रक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। आज समृद्ध आदिवासी जीवन दर्शन सम्पूर्ण विश्व को आकर्षित कर रहा है। 

आदिवासी संस्कृति में बलिदान,कौशल और देश प्रेम कूट कूट कर भरा है, झारखंड राज्य सहित पूरे देश को आदिवासियत पर गर्व है।

उपायुक्त में आगे कहा कि आदिवासी विद्यार्थियों के पढ़ने व रहने के लिए जिला में 300-300 बेड के दो छात्रावास निर्माण के लिए चिन्हित कर स्वीकृत किए गए हैं। आगे भी कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन हर संभव सभी पहलुओं पर सहयोग करता रहेगा। 

अनुसूचित जनजाति को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत आज 16 आदिवासी लाभुकों को उपायुक्त के द्वारा लाभान्वित किया गया। जिसमें दो लाभुकों को छड़ सीमेंट दुकान के लिए 10 लाख रु की स्वीकृति दी गई है,एवं शेष 15 लाभुकों को वाहन ऋण लगभग 2 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है।

वहीं वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत चौपारण अंचल के 15 सामुदायिक वन पट्टा की स्वीकृति दी गई। जिसमें कुल 1491.66 एकड़ वन भूमि सन्निहित है।

टेलीविजन रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 के विजेता हजारीबाग के बाल गीतकार अथर्व बक्शी को उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

संगीत के क्षेत्र में हजारीबाग का नाम रौशन करने वाले बाल गीतकार अथर्व बक्शी को टेलीविजन रियलिटी शो सुपर स्टार सिंगर 3 के विजेता घोषित होने पर उपायुक्त ने शुभकामनाएं देते हुए प्रशंसा की है। 

छोटे से उम्र में इस उपलब्धि पर हजारीबाग जिले का नाम रौशन हुआ है। अथर्व बक्शी की तरह अन्य बच्चे भी प्रेरणा लेकर हजारीबाग और अपने माता पिता, गुरुजनों का नाम रौशन करें यही मेरी कामना है।