/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1675606908606323.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1675606908606323.png StreetBuzz पेरिस ओलंपिक 2024 के क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर के साथ पीआर श्रीजेश होंगे भारत के ध्वजवाहक Jyoti Shukla
JyotiShukla

Aug 09 2024, 15:42

पेरिस ओलंपिक 2024 के क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर के साथ पीआर श्रीजेश होंगे भारत के ध्वजवाहक


डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत जहां 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई थी तो वहीं 11 अगस्त को क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से ध्वजवाहक की जिम्मेदारी शूटिंग में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं मनु भाकर के साथ हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश संभालेंगे। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में भारत के लिए पीवी सिंधु ने जहां महिला ध्वजवाहक की भूमिका अदा की थी तो वहीं शरत कमल ने पुरुष ध्वजवाहक की जिम्मेदारी को संभाला था।

इंडियन ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने दोनों ही एथलीट के नामों का ऐलान करने के साथ अपने बयान में कहा कि श्रीजेश काफी भावुक थे जब उन्हें ध्वजवाहक के रूप में चुना गया। उनके साथ शेफ-डी-मिशन गगन नारंग और भारतीय दल भी क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल होगा। श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम के लिए 2 दशक तक योगदान दिया है। वहीं पीटी ऊषा ने पुरुष ध्वजवाहक के लिए पहले जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से बात की थी लेकिन उन्होंने श्रीजेश को ये जिम्मेदारी देने का आग्रह किया।

भारत अब तक पेरिस ओलंपिक में 5 पदक जीतने में कामयाब हुआ है जिसमें से 2 पदकों में मनु भाकर की अहम भूमिका रही। मनु ने जहां 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में ब्रॉन्ज तो वहीं दूसरा कांस्य पदक उन्होंने 10 मीटर मिक्सड पिस्टल के इवेंट में जीता था। पीआर श्रीजेश को लेकर बात की जाए तो पेरिस ओलंपिक में उन्होंने गोलकीपर के रूप में काफी अहम भूमिका अदा की जिससे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को भी मात देने में कामयाब हो सकी थी।

JyotiShukla

Aug 09 2024, 13:20

पाकिस्तान ने गोल्ड मेडल जीतकर खत्म किया ओलंपिक मेडल का सूखा, आखिरी बार इतने साल पहले इस खेल में जीता था



डेस्क : पाकिस्तान के अरशद नदीम ने आखिरकार वो कर दिया, जो सालों से कोई भी एथलीट नहीं कर पाया था। ओलंपिक शुरू होने से पहले जब पता चला कि पाकिस्तान अपने केवल 7 ही एथलीट पेरिस भेज रहा है तो जिस एक खिलाड़ी से सबसे ज्यादा उम्मीदें थी, वो अरशद नदीम ही थे। वे उस पर खरे भी उतरे हैं और गोल्ड जीतने में कामयाबी हासिल कर ली। लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान ने आखिरी बार ओलंपिक में मेडल कब जीता था और किस खेल में जीता था, चलिए आपको बताते हैं।


एक वक्त ऐसा भी था, जब हॉकी में भारत की तूती बोलती थी। पाकिस्तान का भी हॉकी में शानदार प्रदर्शन रहता था। उसमें भी कई ओलंपिक मेडल हॉकी में जीते हैं। पाकिस्तान ने इससे पहले साल 1992 में आखिरी बार ओलंपिक में मेडल जीता था। उस वक्त भी उनकी हॉकी टीम ने ही ब्रॉन्ज जीतने में सफलता हासिल की थी। इसके बाद से हर साल एथलीट ओलंपिक में प्रतिभाग तो करते थे, लेकिन मेडल दूर की कौड़ी हुआ करती थी।

इस बार अरशद नदीम ने सालों से चला आ रहा सूखा खत्म कर दिया है। उन्होंने जैवलिन थ्रो में न केवल मेडल जीता है, बल्कि गोल्ड जीता है। ऐसे में इस वक्त वे पाकिस्तान के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं। ओलंपिक जैसे खेल में गोल्ड जीतना कोई आसान काम नहीं होता, ये हम सभी जानते ही हैं। अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में 92.97 मीटर का थ्रो किया। इसके साथ ही उनका गोल्ड पक्का हो गया। वहीं भारत ने नीरज चोपड़ा ने इसी इवेंट में सिल्वर अपने नाम किया है। नीरज का थ्रो 89.45 मीटर का था।

पाकिस्तान ने इससे पहले पूरे ओलंपिक के इतिहास में कुल 10 ही मेडल जीते थे। अब उनको 11वां मेडल नसीब हुआ है। पाकिस्तान ने साल 1956 में पहली बार ओलंपिक मेडल जीता था, जो सिल्वर था। इसके बाद 1976 तक लगातार कोई ना कोई मेडल उनकी झोली में आता रहा। साल 1992 में बार्सिलोना में खेले गए ओलंपिक के बाद उनका डिब्बा गोल हो गया। अब एक बार फिर से नदीम ने पाकिस्तान की वापसी कराई है। देखना होगा कि आने वाले वक्त में पाकिस्तान ओलंपिक में कैसा प्रदर्शन करता है।

JyotiShukla

Aug 08 2024, 19:24

विनेश फोगाट और देश के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सिल्वर मेडल मिलने की संभावना




डेस्क: भारतीय महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले तय वजन सीमा से 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। इस फैसले के बाद जहां भारतीय ओलंपिक संघ ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी तो वहीं विनेश भी काफी निराश हुईं। विनेश फोगाट ने इस फैसले को लेकर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CSA) अपील की थी कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाए जिस पर अब सीएसए ने उनकी अपील को स्वीकार कर लिया है। हालांकि इस पर आखिरी फैसला आना अभी बाकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें ओलंपिक मेडल मिल सकता है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने जब गोल्ड मेडल मैच के लिए अपनी जगह को पक्का किया था तब वह भारत की पहली महिला रेसलर बन गई थीं जो ओलंपिक के इतिहास में किसी भी किलोग्राम कैटेगिरी का फाइनल मुकाबला खेलने जा रहीं थी, लेकिन मेडल मैच की सुबह जब उनका वजन मापा गया तो वह तय सीमा से 100 ग्राम अधिक था ऐसी स्थिति में विनेश को मुकाबले के लिए अयोग्य करार दे दिया गया था। विनेश ने अपने वजन को कम करने के लिए मुकाबले से एक रात पहले जॉगिंग, साइकलिंग करने के साथ अपने बाल और नाखून तक काटे लेकिन फिर भी वह सिर्फ 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से चूक गईं।

विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई होने के बाद जहां काफी निराश थीं तो वहीं उन्होंने 8 अगस्त की सुबह कुश्ती से अपने संन्यास का भी ऐलान कर दिया। विनेश ने रेसलिंग में कॉमनवेल्थ से लेकर एशियन गेम्स में पदक जीते हैं। वहीं उन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2016 में जहां अर्जुन पुरस्कार मिला था तो साल 2020 में विनेश को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भी मिला था। उनका संन्यास लेना पूरे देश के लिए एक बड़ा झटका रहा। हालांकि अब उम्मीद लगाई जा रही है कि CSA का फैसला विनेश के हित में आए और उन्हें मेडल मिल जाए। ऐसा होता है तो यह पूरे भारत के लिए गर्व का पल होगा।

JyotiShukla

Aug 08 2024, 18:25

पेरिस ओलंपिक 2024: अमन सेहरावत की सीधे सेमीफाइनल में एंट्री, विरोधी को किया चारोखाने चित्त


डेस्क: भारत के एक और रेसलर ने पेरिस में भारत का झंडा गाड़ दिया है। उन्होंने 57 किलो भारवर्ग में लगातार दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब अमन सेहरावत ओलंपिक मेडल से बस एक जीत दूर हैं। यानी अगर वे फाइनल में एंट्री करते हैं तो उनका गोल्ड या फिर सिल्वर पक्का हो जाएगा। उन्होंने अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को शानदार तरीके से हराकर इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।


अमन सेहरावत अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को बुरी तरह से हराया। उन्होंने जेलिमखान अबकारोव को उस वक्त हरा दिया, जब मुकाबले में दो मिनट से ज्यादा का वक्त बचा हुआ था। उन्होंने विरोधी को एक भी अंक नहीं लेने दिया। उन्होंने बहुत की कम वक्त में अबकारोव पर लीड ले ली। इसके बाद कुछ ही सेकेंड में लीड 11.0 हो गई। इसके बाद विरोधी एथलीट ने रिव्यू भी लिया, लेकिन इसका कोई भी फायदा नहीं हुआ। नियमों के अनुसार अगर कोई पहलवान विरोधी पर 10 अंकों की बढ़त ले लेता है तो फिर मुकाबला वहीं पर खत्म हो जाता है। इसलिए समय शेष रहते ही अमन को विजेता घोषित कर दिया गया।

इससे पहले अमन सेहरावत ने प्री क्वार्टर फाइनल में मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मुकाबला 10-0 से जीता और दुनिया के 38वें नंबर के पहलवान को पटकनी दे दी। अमन सेहरावत दुनिया में छठे स्थान पर हैं। इससे पहले के मुकाबले की शुरुआत शांत रही। इस बीच जैसे ही अमन को मौका मिला। उन्होंने लेग अटैक से अपना खाता खोला। जैसे ही अमन ने व्लादिमीर को रिंग से बाहर धकेला 2-0 की बढ़त एक और अंक तक बढ़ गई। इसके बाद अमन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। प्रतिद्वंद्वी को एक और टेकडाउन के कारण तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया।

अमन की जीत पूरे भारत के लिए बड़ी राहत की बात है। बुधवार को विनेश फोगट के साथ जो हुआ उसके बाद। वह फाइनल में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली थीं, लेकिन 49 किलोग्राम वर्ग में केवल 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। हालांकि, अभी भी उनके रजत पदक जीतने की उम्मीद है क्योंकि उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की है।

JyotiShukla

Aug 08 2024, 13:08

पेरिस ओलंपिक 2024 में भी भारत बनाम पाकिस्तान, आज इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला


डेस्क : पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 में आज का दिन काफी ज्यादा अहम होने वाला है। बुधवार का दिन तो अच्छा नहीं गया। पहले विनेश फोगाट फाइनल से बाहर हो गईं, वो भी 100 ग्राम वजन की वजह से। वहीं रात होते होते मीराबाई चानू भी मेडल लेकर नहीं आ पाईं, जिनसे इस बार भी कम से कम सिल्वर मेडल की उम्मीद की जा रही थी। अब आज भारत अपने तीन मेडल को 5 में तब्दील कर सकता है। पहले भारतीय हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच स्पेन से होगा, वहीं रात में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आएंगे। नीरज से गोल्ड की उम्मीद की जा रही है। इस बीच पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान के भी अरशद नदीम उनके सामने होंगे। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो ओलंपिक में भी आज भारत बनाम पाकिस्तान होना है।


नीरज चोपड़ा इस वक्त सभी जुबां पर हैं। वैसे तो ओलंपिक शुरू होने से पहले ही वे चर्चा में आ गए थे, लेकिन आज जब रात में उनका मुकाबला होना है तो सभी केवल नीरज की ही बात कर रहे हैं। जैवलिन थ्रो के क्वालीफाइंग राउंड में उन्होंने इतनी दूर भाला फेंका, इससे उम्मीदें और भी बढ़ना लाजिमी है। क्वालीफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा नंबर एक पर रहे, लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और वे नंबर चार पर रहे। वैसे तो इस बार नदीम ने नीरज ने कम दूर भाला फेंका, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 90 मीटर का रहा है, जहां तक नीरज अभी तक भाला फेंकने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।


नीरज चोपड़ा नंबर वन, चौथे स्थान पर अरशद नदीम
पेरिस ओलंपिक के क्वालीफाइंग राउंड की बात करें तो नीरज ने 89.34 मीटर दूर भाला फेंका था, जो सबसे ज्यादा था। ग्रेनेडा के पीटर एंडरसन ने 88.63 मीटर तक भाला फेंका और वे दूसरे स्थान पर रहे। जर्मनी के वेबर जूलियन ने 87.76 मीटर भाला फेंका और वे तीसरे स्थान पर रहे थे। बात अगर पाकिस्तान के अरशद नदीम की करें तो उन्होंने 86.59 मीटर भाला फेंका और वे इस लिस्ट में चौथे स्थान पर थे। हालांकि ये भी जानना जरूरी है कि क्वालीफाइंग राउंड में एथलीट अपने सर्वश्रेष्ठ नहीं देते हैं। उन्हें एक मार्क दिया जाता है, वहां पर भाला पहुंच जाए तो काम हो जाता है। जो इस बार 84 मीटर का था। इससे कई एथलीट ने आसानी से पार कर लिया था। फाइनल के लिए अपना बेस्ट बचाकर रखा जाता है।


भारत को रेसलिंग में विनेश फोगाट, हॉकी में भी गोल्ड की उम्मीद थी, जो अब टूट चुकी है। अब सारी आशाएं और उम्मीदें नीरज चोपड़ा पर टिकी हैं। आज रात में करीब 12 बजकर 55 मिनट पर नीरज चोपड़ा एक्शन में होंगे। कुल 12 एथलीट ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। यानी मोटे तौर पर मानकर चलिए कि रात करीब एक बजे तक पता चल जाएगा कि नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए कौन सा मेडल जीता है। नीरज चोपड़ा ने साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था। यानी अगर वे एक और गोल्ड जीत जाते हैं तो भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले एथलीट हो जाएंगे। भारत ने हॉकी में तो बैक टू बैक गोल्ड जीते हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी एक एथलीट ने लगातार दो बार गोल्ड जीता हो, ऐसे में नीरज भारत के और भी ज्यादा स्टार बनने से बस चंद कदम की दूरी पर हैं।

JyotiShukla

Aug 07 2024, 21:26

सीरीज हारते ही कप्तान रोहित के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, खराब लिस्ट में हो गए शामिल



डेस्क: भारतीय टीम को तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ  110 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ भारतीय टीम वनडे सीरीज 0-2 से हार गई है। तीसरे वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद लंकाई टीम ने भारत को जीतन के लिए 249 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 138 रनों पर सिमट पर गई। भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।

सीरीज हारते ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। वह श्रीलंका के खिलाफ बाइलेटरल वनडे सीरीज हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने लंका के खिलाफ बाइलेटरल वनडे सीरीज हारी थी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार साल 1997 में वनडे सीरीज हारी थी।

भारतीय टीम की शुरुआत ही बहुत खराब रही। जब 37 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई। रोहित शर्मा ने 35 रन और कोहली 20 रन बनाए। रोहित, कोहली और रियान पराग (15 रन), वॉशिंगटन सुंदर (30 रन) ही भारत की तरफ से दोहरे अंक में पहुंचने में सफल रहे। बाकी के बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे।

श्रीलंका के लिए डुनिथ वेल्लालेज ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में पांच विकेट हासिल किए। पूरे मैच में श्रीलंकाई स्पिनर हावी रहे। भारतीय बल्लेबाज स्पिनर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। महेश तीक्ष्णा और जेफरी वांडरसे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। असिता फर्नांडो के खाते में एक विकेट गया।

श्रीलंकाई टीम के लिए पथुम निसंका और अविष्का फर्नांडो ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रनों का साझेदारी की। निसंका ने 45 रन बनाए। वहीं अविष्का अपने शतक से सिर्फ चार रने से चूक गए। उन्होंने 96 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कुसल मेंडिस ने भी 59 रन बनाए। इन तीनों ही बल्लेबाजों की वजह से ही लंकाई टीम सम्मानजनक स्कोर बना पाई। भारत के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।

JyotiShukla

Aug 07 2024, 20:14

मोहम्मद सिराज फिर बीच मैदान में भड़के, इस खिलाड़ी को दिखाई आंखें


डेस्क: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान में हों तो कभी भी कुछ भी हो सकता है। वैसे तो सिराज अपनी धारदार गेंदबाजी से विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी कभार वे तेवर भी दिखा ही देते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे तीसरे वनडे में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ नजर आया, जब वे बीच मैच के दौरान श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को आंखें दिखाते हुए नजर आए। इसका वीडियो भी आप यहां देख सकते हैं।



दरअसल आज के मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यानी भारत को पहले गेंदबाजी करनी थी। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत से टीम को मजबूती दी। पारी के 38 ओवर हो चुके थे और श्रीलंका की टीम तीन विकेट पर 138 रन बना चुकी थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 39वां ओवर मोहम्मद सिराज को थमाया। इस बीच इस ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज और कुसल मेंडिल के बीच कुछ शब्दों का आदान प्रदान हुआ। सिराज की ये बॉल करीब 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी। ये एक स्किड बॉल थी, जो थोड़ी नीचे भी रही। मेंडिस ने समय रहते अपना बल्ला नीचे किया और गेंद को रोका। इसके बाद सिराज और मेंडिस एक दूसरे को देखते हैं। ये घटनाक्रम कुछ सेकेंड तक चलता है और इसके बाद सिराज वापस अपने रनअप पर लौट जाते हैं।


मजे की बात ये भी रही कि सिराज ने इसी ओवर में एक विकेट भी ले लिया। हालांकि आउट होने वाले बल्लेबाज मेंडिस नहीं थे। इसी ओवर की चौथी बॉल पर मेंडिस ने एक रन लिया और दूसरे छोर पर चले गए। अब सिराज के सामने समरविक्रमा थे। ये बॉल 139 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तर से की गई और समरविक्रमा एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। यॉर्कर बॉल पर सिराज बड़ी अपील की। विराट कोहली और सिराज को लग रहा था कि आउट है, लेकिन कीपर ऋषभ पंत ने कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। सिराज ने कप्तान रोहित को रिव्यू लेने के लिए मना लिया। जब तीसरे अंपायर ने इसे चेक किया तो पता चला कि  समरविक्रमा ने जल्दबाजी में अपना बल्ला नीचे किया। अल्ट्राएज ने पुष्टि की और बॉल-ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद लेग से टकराई थी। जोएल विल्सन का फैसला पलट दिया गया और समरविक्रमा गोल्डन डक पर आउट हो गए। यानी वे पहली ही बॉल पर बिना कोई रन बनाए आउट होकर पवेलियन लौट गए।


बात मुकाबले की करें तो श्रीलंका की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों की बढ़िया शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और पूरी टीम 50 ओवर में केवल 248 रन ही जुटा सकी। अब भारतीय टीम को अगर ये मैच जीतना है तो उसे 249 रन बनाने होंगे। सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था, वहीं दूसरे मैच में भारत को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज को अगर बराबरी पर लाना है तो टीम इंडिया को हर हाल में इस लक्ष्य को हासिल करना होगा।

JyotiShukla

Aug 07 2024, 15:24

विनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती, इस वजह से अचानक लिया गया बड़ा फैसला


डेस्क : पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को जब विनेश फोगाट से एक के बाद एक लगातार अपनी तीन मुकाबले जीते और सीधे फाइनल में एंट्री की, इसके बाद पूरे हिन्दुस्तान में जश्न का माहौल था। फाइनल में पहुंचने का मतलब था कि भारत और विनेश फोगाट का मेडल पक्का हो गया था। इसके बाद बुधवार को केवल इतना ही तय होना था कि वो मेडल गोल्ड होगा या फिर सिल्वर। लेकिन इससे पहले कि मेडल हाथ आता खेल हो गया। विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर होना था। लेकिन उससे पहले जब उनका वजन किया गया तो वो कुछ ज्यादा आ गया। इसके बाद वे इस इवेंट से बाहर हो गईं हैं। इस बीच खबर है कि जैसे ही उन्हें इवेंट से डिस्क्वालीफाई किया, उसके बाद अचानक से विनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट की ऐतिहासिक पटखनी से हर कोई खुश था और उनसे गोल्ड की आस लगाए बैठा था, लेकिन किसको पता था कि विरोधी पहलवानों को पटखनी देने वाली विनेश को वक्त के आगे झुकना पड़ेगा। गोल्ड से मात्र एक कदम दूर विनेश ओलंपिक फाइनल से डिसक्वालीफाई हो चुकी हैं और इसका कारण मात्र उनका अधिक 100 ग्राम वजन है। ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय करना भारत की इस बेटी के लिए आसान नहीं था, उसे प्री-क्वार्टर में ही 4 बार की विश्व चैंपियन और पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट का सामना करना था। विनेश के पिता महावीर फोगाट का मानना था कि ये मैच गोल्ड की लड़ाई है। एक चुनौतीपूर्ण मुकाबले में विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया। सुसाकी ने अपने करियर के सभी 95 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले जीते थे। लेकिन, विनेश ने सुसाकी को उन्हीं के पैंतरे से मात दी।

इस बीच इवेंट से बाहर होने के बाद खबर आई है कि अचानक से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है। पता चला है कि विनेश डिहाइड्रेशन का शिकार हुई हैं। इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा है। यानी अब वे कुछ वक्त तक वहीं पर रहेंगी। विनेश के बारे में बताया जा रहा है कि वे फाइनल से पहले की पूरी रात सोई नहीं हैं। इस दौरान वे साइकलिंग और जॉगिंग करती रहीं, ताकि उनका वजन ज्यादा ना हो, लेकिन फिर भी वे 100 ग्राम से चूक गईं।

विनेश की फॉर्म देखकर ये साफ था कि वो गोल्ड की प्रबल दावेदार हैं लेकिन भाग्य का साथ नहीं मिलने के कारण वो इस ऐतिहासिक जीत से चूक गईं। विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में ड‍िस्क्वाल‍िफाई घोष‍ित किया गया है। वह 50 किलोग्राम रेसल‍िंग के फाइनल में पहुंची थी। उनका इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में अधिक वजन पाया गया।

JyotiShukla

Aug 07 2024, 13:08

ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हुई पहलवान विनेश फोगाट, ज्यादा वजन के चलते हुईं बाहर, अब सिल्वर भी नहीं मिलेगा



डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। संघ ने कहा, "भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।"


मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विनेश पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं। फिर आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित किए। इस बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा और फाइनल में जगह बनाई। विनेश का इस ओलंपिक में सफर शानदार रहा है। सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था।


फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (आठ अगस्त) खेला जाएगा।

फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद विनेश ने अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। विनेश अपनी मां और परिवारवालों से बात करते हुए स्वर्ण पदक जीतने का वादा किया था। हालांकि, अब वह इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं।

JyotiShukla

Aug 06 2024, 20:42

बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, होटल में आगजनी में दो भारतीय नागरिक घायल, अवामी लीग के नेता के होटल में 24 लोगों को जिंदा जलाया
डेस्क: बांग्लादेश में हिंसा मंगलवार को भी जारी है। बांग्लादेश में एक इंडोनेशियाई नागरिक सहित कम से कम 24 लोगों को भीड़ ने जिंदा जला दिया। बांग्लादेश में हिंसा के बाद से ही लोग अवामी लीग पार्टी के एक नेता के होटल में रुके हुए थे।


यह घटना ऐसे समय हुई जब पार्टी की नेता शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर चली गईं हैं। स्थानीय पत्रकारों और अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी दी कि सोमवार को रात करीब 1 बजे के बाद अज्ञात लोग आए और होटल को आग लगा दी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवामी लीग सरकार का विरोध करने वाली उग्र भीड़ ने होटल के भूतल पर आग लगा दी और यह शीघ्र ही ऊपरी मंजिलों तक फैल गई।


वहीं, बांग्लादेश में अवामी लीग के नेता के होटल में आग लगाने की घटना में दो भारतीय नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मुहम्मद सईद अली और रबीउल अली नाम के दो भारतीय नागरिक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

ये दोनों भारत के असम के रहने वाले हैं।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों भारतीय बिजनेसमैन हैं और व्यावसायिक कारणों से बांग्लादेश गए थे।

बांग्लादेश के जेसोर में मंगलवार सुबह बदमाशों ने 11 मंजिला एक होटल में आग लगा दी। इसके बाद दो युवकों ने 11वीं मंजिल से जान बचाने के लिए छलांग लगा दी। उन्हें गंभीर हालत में भारत लाया गया।

जेस्सोर में अवामी लीग नेता के होटल में आग लगाने की घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, 84 अन्य घायल हो गए।

जिस होटल में आगजनी हुई, वह आवामी लीग के नेता शाहीन चकलादार का है। चकलादार जेसोर जिले के अवामी लीग के महासचिव हैं। डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने आगजनी की खबर की पुष्टि की है।

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

अब उपद्रवी अल्पसंख्यक हिंदुओं, शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं।