मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का गठन, शपथ ग्रहण आज
#bangladesh_interim_govt_will_be_formed_muhammad_yunus_take_oath_today
बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। 15 सदस्यीय इस सरकार का नेतृत्व नोबेल प्राइज विजेता मुहम्मद यूनुस करेंगे। रात 8:30 बजे सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। मोहम्मद यूनुस यूरोप में थे और आज बांग्लादेश लौट रहे हैं। जिसके बाद शपथ ग्रहण होगा।
वहीं, यूनुस ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, इस नई जीत का बेहतरीन उपयोग करें। अपनी गलतियों से जीत को हाथ से न फिसलने दें। यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, यदि हम हिंसा का रास्ता चुनेंगे, तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। शांत रहें और देश के पुनर्निर्माण के लिए तैयार रहें।
मोहम्मद यूनुस ने छात्रों से की शांति बनाए रखने की अपील
मोहम्मद यूनुस ने बयान में कहा कि 'मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूँ। कृपया सभी प्रकार की हिंसा से दूर रहें। मैं सभी छात्रों, सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और गैर-राजनीतिक लोगों से शांत रहने की अपील करता हूं। यह हमारा खूबसूरत देश है जिसमें बहुत सारी संभावनाएं हैं। हमें इसे सुरक्षित रखना चाहिए और इसे अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अद्भुत देश बनाना चाहिए।'
3 साल का हो सकता है अंतरिम सरकार का कार्यकाल
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। इसका कार्यकाल कितना होगा, इसे लेकर बुधवार को राष्ट्रपति से छात्र आंदोलन से जुड़े नेताओं ने चर्चा की। बैठक में वे इस बात पर सहमत हुए कि इस सरकार का कार्यकाल कम से कम 3 साल का होना चाहिए।
छात्र आंदोलन के नेता सरकार में हो सकते हैं शामिल
अंतरिम सरकार में कौन लोग होंगे इस पर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि अलग-अलग नामों की सूची को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बांग्लादेश के अखबार प्रोथोम अलो ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि छात्र आंदोलन के नेता सरकार में अपने दो प्रतिनिधि चाहते हैं। हालांकि वे दो नाम कौन हैं इसका नाम पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा राष्ट्रपति शहाबुद्दीन भी चाहते हैं कि उनके 2 लोग सरकार का हिस्सा बनें।
Aug 08 2024, 15:57