सलमान खुर्शीद का बयान घोर आपत्तिजनक, कांग्रेस का एक मात्र मकसद देश के अंदर और बाहर भारत को बदनाम करना
![]()
: सम्राट चौधरी* पटना : उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बंग्लादेश को लेकर दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और घोर आपत्तिजनक बताया है। कहा कि अपने बयान में खुर्शीद ने कहा है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है। उनका यह बयान कतई स्वीकार करने योग्य नहीं है। श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षाविद् मुजीबुर रहमान की किताब 'शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स' की लॉन्चिंग के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद का कश्मीर का राग छेड़ना कांग्रेस के उस एजेंडे का हिस्सा है, जिसके तहत कांग्रेस लगातार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 A के खात्मा का विरोध करती रही है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण आदि को लेकर जहां कांग्रेस पिछले कुछ वर्षों से गलत नैरेटिव गढ़ रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह बताने व संवैधानिक संस्थाओं, जांच एजेंसियों, चुनाव आयोग, ईवीएम आदि पर सवाल उठा कर पूरे देश में अविश्वास का माहौल बनाना चाहती है। टुकड़े-टुकड़े गैंग, भारत विरोधी ताकतों व नरेंद्र मोदी विरोधियों के जरिए कांग्रेस भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहती है। श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जहां विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बोल कर भारत की प्रतिष्ठा गिराने से कोई परहेज नहीं है, वहीं उनके अन्य नेताओं व इंडी गठबंधन का भी एकमात्र मकसद अफवाह और भरम फैला कर देश के अंदर और बाहर भारत को बदनाम करना है। देश की जनता को ऐसे नेताओं के बयानों व साजिशों से सावधान रहने की जरूरत है।


पटना : बीजेपी की ओर से आज मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अभियान पार्टी का नहीं बल्कि राष्ट्र का अभियान है। इसीलिए यह पूरा अभियान पार्टी के झंडे-बैनर के तहत नहीं बल्कि राष्ट्र के गौरव व सम्मान के प्रतीक तिरंगा के साथ चलेगा। उन्होंने राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि इसके जरिए ही धर्मवाद और जातिवाद को परास्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिस तरह से प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विरजमान हुए हैं,उसी तरह से बिहार में भी माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श के बाद नवम्बर से अभियान चलेगा। श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता साफ दिख रही है। आजादी के बाद बिहार को कभी किसी बजट से इस बार इतनी राशि नहीं मिली। अटलजी की सरकार ने 2001-2002 में बिहार को 4 हजार करोड़ रुपये दी थी, जिसे 3 वर्षों में भी राबड़ी देवी की सरकार खर्च नहीं कर पाई, जब 2005 में श्री नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की सरकार आई तो उस राशि को खर्च की गई। 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज के तौर पर 1.25 हजार करोड़ दिया जिससे बिहार की सड़कों व पुल-पुलियों का निर्माण व विकास के अन्य काम संभव हो सका। उन्होंने कहा कि बजट से मिली 59 हजार करोड़ से अधिक राशि में से पहली बार बिहार में प्रतिवर्ष नेपाल से आने वाली बाढ़ की तबाही की रोकथाम के लिए 11500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे कई जगहों पर डैम निर्माण के साथ ही वाटर मैनेजमेंट के अन्य कार्य कराए जायेंगे। बजट से मिली राशि से उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे आदि के काम को भी तेज किया जाएगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके सफल कार्यान्वयन के लिए जिला स्तर पर त्रि-सदस्यी कमिटी बनाने की जरूरत है ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।
: दिलीप जायसवाल* पटना : वोट की नही राष्ट्रवाद की राजनीति करती है भाजपा यह कहना है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का। दरअसल आज बीजेपी कार्यालय मे हर घर तिरंगा को लेकर बैठक की गयी। इस बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम मौजूद थे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक खत्म होने के बड़ा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिस स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी जान की कुर्बानी देकर इस देश को आजाद किया उनके प्रति हमारा नमन है। कहा कि हम लोग केवल वोट की राजनीति नहीं करते हैं। हम लोग वोट के साथ राष्ट्रवाद की भी राजनीति करते हैं।देश में जब भी राष्ट्रवाद की बात आता है तो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता वहां खड़ा होता है। इसी के लिए आज कार्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पटना से मनीष प्रसाद
पटना : राजधानी पटना में आज सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बीएसएससी कार्यालय अभ्यार्थी प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने सभी को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच जमकर् नोक झोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। इस दौरान धक्का मुक्की में कई अभ्यर्थी को चोट भी लगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि 2019 में ही बहाली आई थी। पीटी परीक्षा दे दिए, लेकिन अभी तक मेरिट लिस्ट नही आया है और साल 2024 आ गया। रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभियार्थियो ने खूब नारेबाजी की। पटना से मनीष प्रसाद
Aug 08 2024, 10:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.6k