NH100 बगोदर-हजारीबाग सड़क की बदहाली दूर करने की तैयारी, मंत्री गडकरी ने दिए आश्वासन।
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय सभागार में मुलाकात की। सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की ।
NH100 बगोदर से हजारीबाग शहर तक की फोरलेन सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन राज्य सरकार की अनदेखी के कारण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय नागरिकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, मंत्री के समक्ष इस सड़क के मरम्मती और निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने की मांग उठाई गई।
मंत्री गडकरी ने बताया कि इस सड़क से संबंधित टेंडर पहले ही जारी की जा चुकी है, जिससे आसन्न सुधारों का संकेत मिल रहा है।इस सड़क की वर्तमान स्थिति दयनीय बताई जा रही है, जहां स्थानीय लोगों को आवागमन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Aug 07 2024, 19:25