घोरप्रस और जंगली सूअर से अब किसानों का फसल नहीं होगा बर्बाद, सरकार ने कर दिया है यह इंतजाम
*![]()
* पटना : घोरप्रस और जंगली सूअर से अब किसानों का फसल बर्बाद नहीं होगा। इसका इंतजाम सरकार ने कर दिया है। इस बात की जानकारी आज बुधवार को पटना में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के "संवाद" कक्ष में कृषि विभाग के प्रेस कॉन्फ्रेंस कृषि मंत्री मंगल पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने किसानों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। घोरप्रस और जंगली सूअर लगातार किसने की फसल को बर्बाद कर रहे हैं इसको लेकर बैंड पर्यावरण विभाग पंचायती राज विभाग कृषि विभाग और गृह विभाग पुलिस विभाग की sit बना दी गई है। इन जानवरों के खिलाफ कृषि विभाग एक बड़ी रणनीति बना रहा है। वहीं बिहार में कम बारिश के मार झेल रहे किसानों को डीजल अनुदान मिलने में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि स्वीकृत 150 करोड़ रुपए में से 10 दिनों में मात्र 12 लख रुपए डीजल अनुदान बांटे गए हैं। कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि 26 जुलाई से डीजल अनुदान की राशि बाटी जा रही है। अब तक 10 से 12 लख रुपए की राशि बांटी गई है। किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। अब तक 32 हजार किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।लआने वाले दिनों में जल्द ही तेजी आएगी। बिहार में मानसून की काम हुई बारिश के बीच अब तक 29 लाख 68 हजार 634 हेक्टेयर धान का आच्छादन हो पाया है।धान की रोपनी कुल लक्ष्य 36 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 80 फीसदी हो सकी है। कृषि मंत्री मंगल पांडे ने जानकारी दी है कि अगले एक सप्ताह में 90 फीसदी तक रोपनी हो जायेगी। किसानो ने मक्के की खेती में भी सूची दिखाई है। मक्के की रोपनी अभी तक 2 लाख 71 हजार 185 हेक्टेयर आच्छादन हुआ है। पांच जिले जहां सबसे कम धान की रोपनी हुई। दक्षिण बिहार के जिले में कम बारिश हुई है। नतीजा, धान की रोपनी कम हुई। जमुई में 46.4 फ़ीसदी की रोपनी हो सकी है । बांका जिला में 49 फ़ीसदी धान का अच्छादन हुआ। गया में 54 प्रतिशत का अच्छाधन है। नवादा जिले में भी 54 फीसदी रोपनी। औरंगाबाद जिला में 55 फ़ीसदी का आच्छादन हुआ है। पटना से मनीष प्रसाद


पटना : बीजेपी की ओर से आज मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अभियान पार्टी का नहीं बल्कि राष्ट्र का अभियान है। इसीलिए यह पूरा अभियान पार्टी के झंडे-बैनर के तहत नहीं बल्कि राष्ट्र के गौरव व सम्मान के प्रतीक तिरंगा के साथ चलेगा। उन्होंने राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि इसके जरिए ही धर्मवाद और जातिवाद को परास्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिस तरह से प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विरजमान हुए हैं,उसी तरह से बिहार में भी माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श के बाद नवम्बर से अभियान चलेगा। श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता साफ दिख रही है। आजादी के बाद बिहार को कभी किसी बजट से इस बार इतनी राशि नहीं मिली। अटलजी की सरकार ने 2001-2002 में बिहार को 4 हजार करोड़ रुपये दी थी, जिसे 3 वर्षों में भी राबड़ी देवी की सरकार खर्च नहीं कर पाई, जब 2005 में श्री नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की सरकार आई तो उस राशि को खर्च की गई। 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज के तौर पर 1.25 हजार करोड़ दिया जिससे बिहार की सड़कों व पुल-पुलियों का निर्माण व विकास के अन्य काम संभव हो सका। उन्होंने कहा कि बजट से मिली 59 हजार करोड़ से अधिक राशि में से पहली बार बिहार में प्रतिवर्ष नेपाल से आने वाली बाढ़ की तबाही की रोकथाम के लिए 11500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे कई जगहों पर डैम निर्माण के साथ ही वाटर मैनेजमेंट के अन्य कार्य कराए जायेंगे। बजट से मिली राशि से उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे आदि के काम को भी तेज किया जाएगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके सफल कार्यान्वयन के लिए जिला स्तर पर त्रि-सदस्यी कमिटी बनाने की जरूरत है ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।
: दिलीप जायसवाल* पटना : वोट की नही राष्ट्रवाद की राजनीति करती है भाजपा यह कहना है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का। दरअसल आज बीजेपी कार्यालय मे हर घर तिरंगा को लेकर बैठक की गयी। इस बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम मौजूद थे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक खत्म होने के बड़ा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिस स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी जान की कुर्बानी देकर इस देश को आजाद किया उनके प्रति हमारा नमन है। कहा कि हम लोग केवल वोट की राजनीति नहीं करते हैं। हम लोग वोट के साथ राष्ट्रवाद की भी राजनीति करते हैं।देश में जब भी राष्ट्रवाद की बात आता है तो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता वहां खड़ा होता है। इसी के लिए आज कार्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पटना से मनीष प्रसाद
पटना : राजधानी पटना में आज सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बीएसएससी कार्यालय अभ्यार्थी प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने सभी को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच जमकर् नोक झोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। इस दौरान धक्का मुक्की में कई अभ्यर्थी को चोट भी लगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि 2019 में ही बहाली आई थी। पीटी परीक्षा दे दिए, लेकिन अभी तक मेरिट लिस्ट नही आया है और साल 2024 आ गया। रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभियार्थियो ने खूब नारेबाजी की। पटना से मनीष प्रसाद
पटना : राजधानी पटना के गर्दानीबाग स्थित पुराने स्टेडियम का सरकार कायाकल्प करने जा रही है। करीब 30 करोड़ की लागत से नए स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। गर्दनीबाग स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही पुराने स्टेडियम की जगह नया स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम राजगीर में बन रहा है। उसके बाद पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को बनाने का निर्णय लिया गया है। भवन निर्माण विभाग के द्वारा लगभग 30 करोड़ की राशि से इस स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा , इसमें इनडोर आउटडोर सभी खेलों के लिए व्यवस्था की जाएगी। कहा कि स्टेडियम के बनने से पटना में टूर्नामेंट का पूरा कॉन्सेप्ट आ पाएगा। खिलाड़ी इसमें आउटडोर और इंडोर गेम खेलेंगे और प्रैक्टिस भी कर सकेंगे। जल्द ही मोइनुल हक स्टेडियम को भी बीसीसीआई को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद मोइनुल हक स्टेडियम को भी भव्य स्टेडियम रूप दिया जाएगा।
Aug 07 2024, 14:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k