डीआरआई पटना इकाई ने सोने की तस्करी पर नकेल कसी, दो गिरफ्तार*
पटना : डीआरआई पटना इकाई ने एक बार फिर से सोने की तस्करी पर नकेल कसी है। डीआरआई अधिकारियों ने 03 अगस्त को हातिदा स्टेशन के पास एक कार से विदेशी मूल के 28 सोने के बिस्किट बरामद किए, जिनका वजन 3262 ग्राम और मूल्य 2,34,83,138 रुपये है। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह डीआरआई पटना इकाई की लगातार दूसरी कार्रवाई है, जिसमें सोने की तस्करी पर अंकुश लगाया गया है। इससे पहले, डीआरआई पटना इकाई ने कई सफल ऑपरेशन किए हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। डीआरआई पटना इकाई की इस कार्रवाई से सोने की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। यह ऑपरेशन डीआरआई की सख्ती को दर्शाता है और सोने की तस्करी में शामिल लोगों को सख्त संदेश देता है। डीआरआई पटना इकाई के अधिकारी लगातार सोने की तस्करी पर नजर रखे हुए हैं और ऐसे ऑपरेशन जारी रखेंगे।
Aug 07 2024, 11:17