प्री-मैट्रिक छात्रवृति 2024-25 का एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण
हज़ारीबाग : प्री-मैट्रिक छात्रवृति के अन्तर्गत ई-कल्याण पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन करने/स्वीकृति आदि में आने वाली कठिनाई को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 06.08.2024 को समाहरणालय सभागार, हजारीबाग में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का संचालन जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार हजारीबाग के उपस्थिति में प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में प्रत्येक प्रखण्ड के 04 व्यक्ति जिसमें से 02 INO एवं 02 BRP प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृति हेतु 1-10 तक के वर्ग के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के छात्रवृति के लिए संबंधित विद्यालय के आईएनओ द्वारा ई-कल्याण पोर्टल ( https://ekalyan.cgg.gov.in) पर ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात ऑनलाईन सत्यापन भी किया जाना है।
ऑनलाईन आवेदन करने के दौरान छात्र-छात्राओं का बैंक खाता एवं IFSC Code सही से इन्ट्री किया जाना है। वर्ग 1-8 तक के जिन छात्र-छात्राओं का बैंक खाता नहीं है उनके माता-पिता/अभिभावक का बैंक खाता दिया जा सकता है। वर्ग 9-10 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का आधार लिंक बैंक खाता होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखण्ड अन्तर्गत सभी विद्यालयों के INO को माह अगस्त में शत् प्रतिशत ऑनलाईन आवेदन करने में सहयोग करेंगें ताकि अगले माह तक शत् प्रतिशत छात्रवृति का भुगतान किया जा सके।
Aug 07 2024, 11:01