राम मंदिर के भूमि पूजन की तिथि में संशोधन,2025 में होगा आयोजन।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
राम मंदिर के भूमि पूजन की तिथि में हुआ संशोधनभाजपा नेता नीरज कुमार गुप्ता ने हजारीबाग में एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि हजारीबाग में बनने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन की तिथि में संशोधन किया गया है।
गुप्ता ने बताया कि पहले भूमि पूजन एक माह के भीतर निर्धारित था, लेकिन उनके गुरू और पंडित द्वारा शुभ मुहूर्त देखने पर यह स्पष्ट हुआ कि इस वर्ष कोई शुभ दिन उपलब्ध नहीं है। इसलिए, भूमि पूजन अब 2025 में 14 जनवरी के बाद होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए चिह्नित स्थान पर चारदीवारी का कार्य इस माह शुरू किया जाएगा।
राम भक्तों द्वारा एकत्र की गई सामग्रियों का समुचित संग्रहण भी जारी रहेगा। इसके अलावा, गुप्ता ने बताया कि पिछले 45 दिनों से चल रहे पौधारोपण कार्यक्रम का समापन 19 अगस्त को होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 5000 पौधों की छायाप्रति दिखाई जाएगी। उन्होंने हजारीबागवासियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
Aug 06 2024, 20:02