मदरसे के छात्र की हत्या का पुलिस ने 3 दिन में पर्दाफाश किया
बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर मदरसा जामिया नईश्मियां इटवा रोड तुलसीपुर में हुए 12 वर्षीय छात्र की कत्ल का खुलासा पुलिस ने किया है पुलिस ने बताया कि एक ही कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्र के बीच कुछ झगड़ा गाली गलौज हो गया था जिससे जिससे नाराज साथी छात्र ने कुरान की सौगंध खाकर मृतक की हत्या करने को कहा था और बीते गुरुवार को अयान के सोते समय उसने चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दी बाल अपराधी को पुलिस ने उसके गांव खैरा से बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है बाल अपराधी के हत्या के समय के कपड़े चाकू आदि दे बरामद कर लिया गया है।
पुलिस की यह कहानी लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही है मदरसा जामिया के छात्र अयान की हत्या का पर्दाफाश जरूर हो गया है पुलिस के कथनानुसार मृतक अयान के एक साथी ने ही नाराजगी में इसे मौत की घाट उतारा था अब यह बात संदेह के घेरे में है कि जब अयान को पता था की जुम्मेरात की रात उसकी हत्या हो सकती है तो फिर साथ में दोनों सोए ही क्यों दूसरा संदेह है अयान की चाकू से हत्या के समय जो लोग और कमरे में सो रहे थे किसी को भनक तक नहीं लगी और ना ही कोई उसकी चीख पुकार सुन पाया तीसरा संदेह है क्या सीसीटीवी कैमरा रात को बंद कर दिया गया था और फिर सुबह चालू किया गया फिलहाल पुलिस इस केस का पर्दाफाश कर चुकी है।






Aug 06 2024, 13:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k