खेलो विधानसभा हजारीबाग' फुटबॉल टुर्नामेंट कटकमदाग एवं कटकमसांडी प्रखण्ड में हुई शुरूआत।
हज़ारीबाग: भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सौजन्य से खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टुर्नामेंट कटकमदाग एवं कटकमसांडी प्रखण्ड में दिन सोमवार को शुरूआत हुई। कटकमदाग प्रखण्ड के ढेंगुरा स्थित फुटबॉल मैदान एवं कटकमसांडी प्रखण्ड स्थित कटकमसांडी फुटबॉल मैदान में टुर्नामेंट आयोजित किया गया है।
कटकमसांडी प्रखण्ड में शुरुआती पहला मुकाबला कंचनपुर पंचायत बनाम आराभुषाई पंचायत के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें आराभुषाई पंचायत की टीम विजयी हुई। दुसरा मुकाबला डाटो खुर्द बनाम लुपूंग पंचायत के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें लुपूंग पंचायत की टीम विजयी हुई। तीसरा मुकाबला रोमी पंचायत बनाम खुटरा पंचायत के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें खुटरा पंचायत की टीम विजयी हुई।
कटकमदाग प्रखण्ड में शुरुआती पहला मुकाबला पसई पंचायत
बनाम मसरातु पंचायत के बीच मुकाबला खेला गया। दुसरा मैच सलगावां पंचायत बनाम कटकमदाग पंचायत के बीच मुकाबला खेला गया। तीसरा मैच नवादा पंचायत बनाम अद्रा पंचायत के बीच मुकाबला खेला गया। चौथा मुकाबला सुलताना पंचायत बनाम कुसुंभा पंचायत के बीच मुकाबला खेला गया।
मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि कटकमदाग एवं कटकमसांडी प्रखण्ड में खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टुर्नामेंट का शुरूआत किया गया है। फुटबॉल के प्रति खिलाडियों का रूझान काफी शानदार है। युवाओं की बेहतर भविष्य के लिए मैं सदैव कार्यरत हूँ और भविष्य में भी सदैव कार्यरत रहूंगी। मौके पर विशेष रूप से विकास कुमार, रंजीत अग्रवाल, साजन सिंह, सरोज कुमार, विकु कुमार, गौरव कुमार, पप्पू महतो, पवन राम, गौतम शर्मा, पंकज कुमार, करण कुमार, संदीप कुमार, रितेश कुमार, साहिल कुमार राम, चिन्तामन भोक्ता, लीलो राम एवं नरसिंह राम सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।
Aug 06 2024, 12:17