*हिंडन एयरबेस पर हसीना से मिले NSA डोभाल, बांग्लादेश को लेकर दिल्ली में भी सियासी हलचल, पीएम मोदी से मिले जयशंकर
#bangladesh_prime_minister_sheikh_hasina_in_india
बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना भारत पहुंची हैं। हसीना के प्लेन ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड किया। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स पर पिछले 2 घंटे से रूकी हुई हैं। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी हसीना से मिलने पहुंचे। शेख हसीना के आगे के रूख को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शेख हसीना के आने से पहले ही हिंडन एयरबेस पर आ गए थे। लगभग दो घंटे एयरफोर्स स्टेशन पर रहे। उन्होंने एयरबेस पर शेख हसीना को रिसीव किया था। माना जा रहा कि करीब आधे घंटे तक उनकी ये मुलाकात हुई है।मुलाकात के बाद अजीत डोभाल की गाड़ी हिंडन एयरबेस के अंदर से निकली। कई गाड़ियों का काफिला साथ में था। वेस्टर्न एयर कमांड के एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा भी एयरबेस से बाहर निकले। हालांकि, अब तक इस तरह को कोई खबर नहीं है कि हसीना ने भारत से किसी तरह की कोई मांग की है।
पीएम मोदी से मिले विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश की स्थिति पर अपडेट लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने पीएम मोदी को बांग्लादेश के हालात पर जानकारी दी है। जिस तरह से शेख हसीना का विमान भारतीय सरजमीं पर उतरा और बांग्लादेश में जैसे हालात हैं, माना जा रहा कि उस पर भी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जयशंकर के बीच चर्चा हुई।
बांग्लादेशी दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई
बांग्लादेश में तख्तापलट को देखते हुए दिल्ली में बांग्लादेश के दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से दूतावास के बाहर एक्सट्रा जवान तैनात किए गए हैं। वहीं भारत ने दोनों देशों के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी फिलहाल स्थगित कर दिया है।
Aug 06 2024, 11:32