*बांग्लादेश के हालात पर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री देंगे स्थिति की जानकारी
#bangladesh_violence_all_party_meeting_in_delhi_india
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपना देश छोड़कर फिलहाल भारत में हैं और ऐसी खबरें हैं कि वह यहां से लंदन जा सकती हैं। वहीं बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं। इधर भारत पड़ोसी देश में जारी संकट पर बारीकी से नजर रखे हुए हैष भारत सरकार ने भी इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
बांग्लादेश मामले पर केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता संसद में बैठक करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के हालात पर जानकारी देंगे। उसके बाद बांग्लादेश पर संसद में बयान देने पर फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ब्रिटेन की सरकार से शरण मांगी है। हालांकि अभी तक ब्रिटेन सरकार ने शेख हसीना को शरण देने के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है। जब तक शरण नहीं मिलेगी तब तक वो भारत में ही रहेंगी। भारत सरकार ने शेख हसीना को ब्रिटेन में शरण मिलने तक अस्थायी प्रवास की मंजूरी दी है। जानकारी के मुताबिक, शाम तक शरण मिलने की उम्मीद है।
Aug 06 2024, 10:57