नवादा :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नवादा के कश्मीर ककोलत जलप्रपात पर्यटक स्थल का किया गया लोकार्पण ।
नवादा ज़िले का गोविंदपुर प्रखंड के एकतारा जंगल के मनोरम पहाड़ियों के बीच ककोलत जल प्रपात है। प्रकृति की गोद में अवस्थित यह जल प्रपात अपनी शीतलता और नैसर्गिक सौंदर्य से ही लोगों का मन आकर्षित करती है।
यह नैसर्गिक जल प्रपात बिहार प्रांत में कश्मीर की वादियों का एहसास भी कराती है। इस प्रपात के संबंध में पौराणिक एवं ऐतिहासिक संदर्भ भी सन्निहित है । प्रति वर्ष इस प्रक्षेत्र में विषु मेला का आयोजन किया जाता है। ककोलत जल प्रपात को अत्याधुनिक तौर पर बिहार सरकार के अथक प्रयासों से विकसित एवं सौंदर्यीकृत किया गया है। नवादा जिले को प्राप्त प्रकृति का अनुपम धरोहर अब पूर्व से अधिक सुगम, सुरक्षित,सुंदर तथा आकर्षक बन गया है और पर्यटकों के लिए आनंद प्रदायी है।
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों से ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का विधिवत लोकार्पण किया गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, श्री विवेक ठकुर, माननीय सांसद नवादा, श्री अशोक कुमार, माननीय विधान परिषद सदस्य, नवादा, श्री प्रकाशवीर, माननीय विधायक रजौली, श्रीमती विभा देवी, माननीय विधायिका नवादा, श्रीमती नीतू कुमारी, माननीय विधायिका हिसुआ,
मुख्यमंत्री के प्रधान संचिव, श्री दीपक कुमार, सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, श्री जवाहर बाबू , क्षेन्रीय मुख्य वन संरक्षक,पटना, श्री गोपाल सिंह, आयुक्त मगध प्रमंडल, पुलिस महानिरीक्षक, एवं अन्य प्रशासनिक, पुलिस, वन पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित रहें।
नवादा वन प्रमंडल द्वारा किए गए विकास कायोँ में पुनरनिर्मित कुंड, बच्चों एवं वृद्धों के लिए नया प्राकृतिक कुंड, शौचालय, चेंजिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। इन सुविधाओं से न केवल पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। ककोलत जलप्रपात अब बिहार के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान के रूप में उभर कर सामने आएगा।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Aug 04 2024, 18:02