सदस्य विधान परिषद जास्मीर अंसारी ने फीता काटकर माक्र्स हॉस्पिटल का किया शुभारंभ
लहरपुर-सीतापुर नगर क्षेत्र के मजा शाह चौराहे के निकट माक्स हास्पिटल का शुभारंभ सपा विधान परिषद् सदस्य/उपनेता प्रतिपक्ष मो0 जासमीर अंसारी ने फीता काट कर किया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मजाशाह चौराहा आर्यावर्त बैंक के सामने माक्स हास्पिटल का भव्य उदघाटन विधान परिषद् में प्रतिपक्ष के उप नेता/विधान परिषद् सपा सदस्य मो0 जास मीर अंसारी ने फीता काट कर किया।हास्पिटल के डाइरेक्टर डा0 जिशान अंसारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य लोगों की सेवा व अपने पिता सेवानिवृत शिक्षक/वरिष्ठ समाज सेवी मास्टर फुरकान अली के, गरीबों की सेवा के सपनों को साकार करना है।इस अवसर पर मास्टर उस्मान, गफ्फार अली, आफाक अंसारी,ताहिर अंसारी,शीलू शुक्ला,कन्हैया जी मेहरोत्रा,सईद ठेकेदार,मुन्ना,सभासद मनीष शुक्ला,सुहेल खां, शेखावत खां,बीडीसी जलीस खां, किशोर यादव सरफराज अली अहमद बबलू खान गुड्डू खान नौशाद खान रामखेलावन रिजवान अहमद इमरान खान नफीस खान असद खान, इमामी खान, नबी, भारत वर्मा, पप्पू खां, सर्वजीत वर्मा, राजेश मिश्रा सहित नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम आयोजक मास्टर उस्मान अली, फुरकान अली ने सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Aug 04 2024, 14:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k