मोदी सरकार का बजट: संतुलित और युवा रोजगार को बढ़ावा देने वाला, सांसद मनीष जायसवाल का दावा।
हज़ारीबाग़ के झंडा चौक मैं सांसद मनीष जायसवाल ने यहां सांसद सेवा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मोदी सरकार के बजट को संतुलित और युवा रोजगार केंद्रित बताया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह भी उपस्थित थे।
मनीष जायसवाल ने कहा कि इस बजट में युवाओं के रोजगार सृजन के लिए कई গুরুত্বপূর্ণ प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा।
सांसद ने विस्तार से बताया कि5 साल के भीतर4 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की गई है। इसके अलावा, शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
किसानों के लिए32 उच्च पैदावार वाली जलवायु अनुकूल किस्मों को पेश किया जाएगा। ईपीएफओ में पंजीकृत कर्मचारियों को अब15,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा, जिससे2,10,000 युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।स्वास्थ्य सुधारों पर जोर देते हुए, जायसवाल ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, जबकि कीटनाशकों के उपयोग के दुष्प्रभावों पर चिंता जताई। उच्चतर शिक्षा के लिए युवाओं को10 लाख रुपये तक के ऋण का लाभ मिलेगा।
पूर्वी भारत के चाैहुमुखी विकास के लिए 'पूर्वोदय' योजना भी लाने की बात कही गई है। पीएम आवास योजना के तहत अब तक चार करोड़ आवास बनाए जा चुके हैं, जबकि जनजातीय वर्ग के5 करोड़ लोगों को भी लाभ पहुंचाने की योजना है।युवाओं को शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के माध्यम से5,000 रुपये प्रति माह और6,000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, पीएम सूर्य घर योजना के तहत1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली देने के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का कार्यक्रम भी लागू किया जाएगा।पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने भी इस बजट को जन उपयोगी और संतुलित बताया। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जय नारायण प्रसाद ने साझा की।
Aug 03 2024, 20:31