नगर सीमान्तर्गत स्थिति भवनों के बेसमेंट की समिति करेगे जांच।
बलरामपुर। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट कार्यालय में जल भराव से घटित जनहानि संबंधित दुर्घटना के दृष्टिगत अपेक्षित सावधानी एवं सुरक्षा किए जाने के उद्देश्य से उपयुक्त विषय के संबंध में निर्माण पर शासन के निर्देश जारी हुए हैं।
नगर पालिका परिषद,बलरामपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि नगर सीमान्तर्गत स्थित भवनों के बेसमेन्ट निर्माण/संचालन सम्बन्धी कार्याें के सम्बन्ध में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाने हेतु शासन द्वारा निकाय स्तर पर अवर अभियन्ता,सहायक अभियन्ता एवं अधिशासी अधिकारी का दल गठित करते हुये ऐसे स्थलों की जांच एवं निगरानी के साथ यथा सम्भव कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने एवं ऐसे निर्माण को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।
वहां बना मानचित्र स्वीकृति के अथवा स्वीकृति मानचित्र के बेसमेन्ट निर्मित हो,इस आशय के निर्देश शासन स्तर से दिये गये है।






Aug 03 2024, 15:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.0k