ब्लॉक परिसर पौली में हुआ हरिशंकरी पौध रोपण
रमेश दूबे संत कबीर नगर
हरिशंकरी पौध रोपण अभियान के तहत शुक्रवार को ब्लॉक परिसर पौली में खण्ड बिकास अधिकारी के नेतृत्व में हरिशंकरी पौध रोपण के तहत पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान में वृक्षारोपण किया गया।
मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए खण्ड बिकास अधिकारी ने लगाये गए पौधे की देख रेख व पौधों से होने वाले लाभ के प्रति जानकारी दी।
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह युवा कल्याण एवं प्रादेशिक बिकास दल के पदाधिकारि ने कहा कि मानव जीवन का आस्तित्व पौधों से जुड़ा है। पृथ्वी पर पेड़-पौधे होंगे तभी पर्यावरण सुरक्षित रह पायेगा। तभी मानव जिवित रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तेजी से कम होते पेड़ो के कारण ही पर्यावरण पर गहरा असर पड़ा।विश्व मे बढ़ते प्रदूषण की रोक थाम के लिए बृक्षारोपण बहुत जरूरी है।
इस मौके पर राकेश पाण्डेय,दिवाकर सिंह एडीओ पंचायत दलसिंगार यादव, रामबिलास, राजेश यादव, बृजेश यादव, अमब्रीश पटेल, रमाकांत, संतोष मिश्रा, अतुल कुमार, मुकेश यादव,अताउलहक, प्रदीप पाल,कुलदीप चौहान सर्वेश यादव, कमलेश तिवारी,सुमन ,राजन पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



रमेश दूबे ,संत कबीर नगर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनघटा राकेश पाठक ने प्रदेश सरकार द्वारा धर्मांतरण एवं लव जेहाद के खिलाफ लाए गए कानून को साहसिक और ऐतिहासिक बताया है। राकेश पाठक ने कहा इस कानून की मांग पूर्व से ही हिंदू जागरण मंच द्वारा लगातार किया जाता रहा है।


रमेश दूबे ,संतकबीरनगर जनपद के धनघटा विधानसभा से भाजपा विधायक गणेश चौहान ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक ने क्षेत्र में विकास और परियोजनाओं को गति देने के लिए मुख्यमंत्री से तमाम बिंदुओं पर वार्ता कर आग्रह किया।

Aug 03 2024, 11:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k